इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है. शादी के बाद कपल देश-विदेश में हनीमून मनाते हैं. वेडिंग सीजन को देखते हुए आईआरसीटीसी (IRCTC) भी बेहतरीन हनीमून पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज के जरिए कपल केरल को अपना हनीमून डेस्टिनेशन बना सकते हैं. इस पैकेज का नाम केरल हनीमून पैकेज (Kerala Honeymoon Package) है. इस बजट फ्रेंडली हनीमून पैकेज के जरिए आप केरल की प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण को बेहद करीब से देख पाएंगे.
IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, इस टूर की शुरुआत हैदराबाद से 10 दिसंबर को होगी. यह हनीमून पैकेज 6 दिन और पांच रात के लिए है. सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन से निकलने वाली ट्रेन सबरी एक्सप्रेस (17230) हर मंगलवार को चलेगी. इस टूर में केवल स्टैंडर्ड स्लीपर क्लास और थर्ड एसी में यात्रा होगी. इस पैकेज में एक रात कोच्चि, मुन्नार और अलेप्पी में भी रुकने की व्यवस्था है.
अगर आप ट्रिपल शेयरिंग में इस पैकेज का आनंद उठाने जा रहे हैं तो आपको थर्ड एसी ट्रेन कोच में प्रति व्यक्ति 11,940 रुपए का भुगतान करना होगा. इस टूर के दौरान आपको नाश्ता भी आईआरसीटीसी की ओर से दिया जाएगा.
पैकेज डिटेल्स
Comfort(3AC)
सिंगल: INR 24300
डबल शेयरिंग: INR 14460
ट्रिपल शेयरिंग: INR 11940
बच्चा(5-11 साल) बेड के साथ: INR 6840
बच्चा (5-11 years) बिना बेड: INR 6210
Standard(SL)
सिंगल: INR 21630
डबल शेयरिंग: INR 11790
ट्रिपल शेयरिंग: INR 9270
बच्चा(5-11 साल) बेड के साथ: INR 4170
बच्चा (5-11 years) बिना बेड: INR 3540
केरल दुनिया भर में अपने खूबसूरत बीचों के लिए मशहूर है. केरल में स्थित ऐलेप्पी हाउसबोट्स कपल्स के बीच काफी पॉपुलर है. इस पैकेज टूर में यात्रियों को कोच्चि फोर्ट भी दिखाया जाएगा. इसके अलावा वह मरीन ड्राइव का भी आनंद उठाएंगे. यात्रा के दूसरे दिन मुन्नार में मट्टुपेट्टी डैम और इको पॉइंट और बाद में एराविकुलम राष्ट्रीय उद्यान, कुमारकोम पक्षी अभयारण्य देखने के साथ ही वोटिंग का भी आनंद उठा सकेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)