वैष्णो देवी हिंदू (Vaishno Devi Katra) धर्म का एक प्रमुख तीर्थस्थान है. यहां पर हर साल लाखों-करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए जाते हैं. अगर आप नए साल की शुरुआत में किसी धार्मिक स्थान पर जाने का सोच रहे हैं तो वैष्णो देवी एक बढ़िया ऑप्शन हैं. लोगों की सुविधा का ध्यान रखते हुए आईआरसीटीसी (IRCTC Vaishno Devi Yatra) एक शानदार टूर प्लान लेकर आया है, जिसमें केवल 4,110 रुपये (सिंगल व्यक्ति) में सुविधा मुहैया कराई जा रही है.
वैष्णो देवी यात्रा में मिलने वाली सुविधाएं
ये पैकेज खास तौर पर नौकरी पेशा वाले लोदों के लिए तैयार किया गया है, जिसमें आप कम दिनों में यात्रा करके वापस काम पर लौट सकते हैं. इस टूर के तहत आपको केवल 3 दिन का समय लेना होगा. आईआरसीटीसी के इस टूर प्लान में दो दिन नाश्ते की सुविधा भी दी जा रही है. खास बात यह है कि अगर दो लोग एक साथ इस ट्रिप को लेते हैं तो इस पैकेज की कीमत 2,600 रुपये रहेगी. इसी तरह तीन लोगों में केवल 2,420 रुपये देने होंगे.
IRCTC का वैष्णो देवी का टूर प्लान देखें
वैष्णो देवी यात्रा के प्लान को जानिए विस्तार से-
पहले दिन ट्रेन नई दिल्ली से 20.50 पर चलेगी. ट्रेन का नाम उत्तर संपर्क क्रांति है और ट्रेन नंबर 124545 है. आपको टिकट Non Ac Sleeper Class का दिया जाएगा.
दूसरे दिन सुबह 8 बजकर 40 मिनट ट्रेन वैष्णों देवी कटरा रेलवे स्टेशन पहुंचाएगी. इसके बाद गाड़ी रेलवे स्टेशन से पिक कर आपको होटल लेकर जाएगी. यहां पर आपको सुबह का नाश्ता चाय दिया जाएगा. गेस्ट को ट्रिप की स्लिप भी दी जाएगी. साथ ही इसी दिन यात्रियों को बाणगंगा के लिए भी ड्रॉप किया जाएगा. यहां से आप अपनी यात्रा शुरू करेंगे. यात्रा समाप्ति के बाद आपको बाणगंगा से पिक कर होटल पहुंचाया जाएगा.
तीसरे दिन आपको फिर से होटल में चाय-नाश्ता मिलेगा. इसी दिन होटल से चेकआउट भी करना होगा. इसके बाद गाड़ी आपको रेलवे स्टेशन छोड़ देगी. 6.50 पर उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस दिल्ली वापस छोड़ देगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)