ADVERTISEMENTREMOVE AD

Kabirdas Jayanti 2024 Wishes: संत कबीर दास जयंती आज, पढ़ें उनके दोहे

Kabirdas Jayanti 2024 Wishes: उनके लेखन का समाज पर बड़ा प्रभाव पड़ा है, उनके दोहों ने धर्म में फैले आडंबरों और रूढ़िवादी मानसिकता का खुलकर विरोध किया और समाज को आइना दिखाने का काम किया है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Kabirdas Jayanti 2024 Wishes: संत कबीर दास की जयंती ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन मनाई जाएगी, इस साल यह दिन 22 जून के दिन पड़ा है. संत कबीर दास प्रसिद्ध समाज सुधारक, कवि व संत थे. कबीर दास जी का जन्म 1398 में हुआ था, जबकि उनका निधन 1518 में मगहर में हुआ. उनके लेखन का समाज पर बड़ा प्रभाव पड़ा है, उनके दोहों ने धर्म में फैले आडंबरों और रूढ़िवादी मानसिकता का खुलकर विरोध किया और समाज को आइना दिखाने का काम किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कबीर दास ने सालों पहले जिंदगी जीने के नियम अपने दोहों के जरिए बताए, वो आज के दौर में भी उतने ही कारगर हैं जितने उस वक्त थे. आज कबीर दास की जयंती पर हम आपके लिए शुभकामना संदेश लेकर आए हैं जिन्हें शयेर कर आप अपनों को शुभकामना भेज सकते है.

Kabir Das Ke Dohe in Hindi: कबीर दास जी के दोहे

1. काल करे सो आज कर, आज करे सो अब।

पल में परलय होएगी, बहुरि करेगा कब॥

2. बुरा जो देखन मैं चला, बुरा न मिलिया कोय।

जो मन देखा आपना, मुझ से बुरा न कोय॥

3. चाह मिटी, चिंता मिटी मनवा बेपरवाह।

जिसको कुछ नहीं चाहिए वह शहनशाह॥

ADVERTISEMENTREMOVE AD

4. दुःख में सुमिरन सब करे, सुख में करे न कोय।

जो सुख में सुमिरन करे, तो दुःख काहे को होय॥

5. गुरु गोविंद दोउ खड़े, काके लागूं पाँय।

बलिहारी गुरु आपने, गोविंद दियो मिलाय॥

6. ऐसी वाणी बोलिए मन का आप खोये।

औरन को शीतल करे, आपहुं शीतल होए॥

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×