ADVERTISEMENTREMOVE AD

Karwa Chauth Sargi Ki Thali: सरगी के साथ शुरू होता करवा चौथ व्रत, थाली में शामिल करें ये चीजे

Karwa Chauth 2023: यह व्रत सूर्योदय से शुरू होता है और शाम को चांद को अर्घ्य देने के बाद खोला जाता है. इस व्रत में शिव, पार्वती, कार्तिकेय, गणेश और चंद्रमा के पूजन का विधान है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Sargi Ki Thali: हर सुहागिन महिला के लिए करवा चौथ का त्योहार काफी अहम होता है, महिलाएं बेसब्री से इस त्योहार का इंतजार करती हैं. हर साल की तरह इस साल भी महिलाएं करवा चौथ व्रत के लिए काफी उत्साहित हैं. इस साल ये त्योहार 1 नवंबर को मनाया जाएगा. इस दिन सुहागिनें अपने पति की लंबी आयु की कामना के लिए व्रत रखती हैं. यह व्रत सूर्योदय से शुरू होता है और शाम को चांद को अर्घ्य देने के बाद खोला जाता है. इस व्रत में शिव, पार्वती, कार्तिकेय, गणेश और चंद्रमा के पूजन का विधान है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

करवा चौथ व्रत में व्रती सास अपनी बहू को सरगी प्रदान करती हैं. अगर किसी व्रती महिला की सास नही हैं तो उनकी जेठानी या बड़ी बहन इस रस्म को निभा सकती हैं. माना जाता कि सरगी के बिना करवा चौथ का व्रत अधूरा है. सरगी की थाली में ऐसी चीजें शामिल करें जो आपको पूरा दिन एनर्जी से भरपूर बनाए रखें और आपको भूख भी ज्यादा ना लगे. आइए जानते हैं सरगी की थाली में आप क्या शामिल कर सकते हैं.

सरगी की थाली में क्या रखा जाता

सरगी की थाली में श्रृंगार की वस्तुएं जैसे कुमकुम, बिंदी, मेहंदी, पायल, कांच की चूड़ियां, लाल साड़ी, गजरा, सिंदूर, महावर, पायल, मांग टीका, पायल, बिछिया, काजल, कंघी रखी जाती है. इसके अलावा सरगी की थाली में फल, मिठाई और ड्राईफ्रूट्स रखें जाते हैं.

सरगी का मुहूर्त

करवा चौथ के व्रत के दिन सूर्योदय से पहले ही सरगी का रस्म निभाई जाती है. करवा चौथ के दिन सुबह करीब 4-5 बजे के बीच सरग कर लेना होता हैं. सरगी के दौरान तेल-मसाले वाली चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, ब्रह्म मुहूर्त में सरगी का सेवन अच्छा होता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Karwa Chauth 2023: करवा चौथ चतुर्थी तिथि प्रारंभ व समाप्त

  • करवा चौथ व्रत बुधवार, 1 नवम्बर, 2023 को रखा जाएगा.

  • करवा चौथ पूजा मुहूर्त - 05:36 पी एम से 06:54 पी एम तक.

  • करवा चौथ व्रत समय - 06:33 ए एम से 08:15 पी एम

  • करवा चौथ के दिन चन्द्रोदय - 08:15 पी एम

  • चतुर्थी तिथि प्रारम्भ - 31 अक्टूबर, 2023 को 09:30 पी एम बजे से.

  • चतुर्थी तिथि समाप्त - 01 नवम्बर, 2023 को 09:19 पी एम बजे तक.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×