ADVERTISEMENTREMOVE AD

Karwa Chauth Moon Timing 2023: अपने शहर में चांद निकलने का समय व मुहूर्त चेक करें

Karwa Chauth Moon Timing 2023: करवा चौथ को कारक चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है, ऐसे में हम आपकों बता रहें देश के प्रमुख शहरों में चांद निकलने का समय.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Karwa Chauth Moonrise Time, Chand Nikalne ka Samay On Karva Chauth 2023: करवा चौथ का व्रत हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता हैं, जो कि इस साल 1 अक्टूबर को रखा जा रहा है. इस दिन सुहागिन महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए अन्न और जल ग्रहण किए बिना ही सूर्योदय से रात में चन्द्रमा के दर्शन तक व्रत रखती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चांद निकलने के बाद महिलाएं चंद्रमा को अर्घ्य देकर अपने पति के हाथों से पानी पीकर व्रत खोलती हैं. करवा चौथ को कारक चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है, ऐसे में हम आपकों बता रहें देश के प्रमुख शहरों में चांद निकलने का समय.

Karwa Chauth 2023 Moonrise Time: शहरों में चांद निकलने का समय

  • नई दिल्ली: 8:15 pm

  • लखनऊ: 8:05 pm

  • नोएडा: 8:14 pm

  • गुरुग्राम: 8:16 pm

  • मुंबई: 8:59 pm

  • चेन्नई: 8:43 pm

  • आगरा: 8:16 pm

  • कोलकाता: 7:46 pm

  • भोपाल: 8:29 pm

  • हिमाचल प्रदेश: 8:07 pm

  • जयपुर: 8:26 pm

  • पटना: 7:51 pm

  • चंडीगढ़: 8:10 pm

  • पूणे: 8:56 pm

  • हैदराबाद: 8:40 pm

  • भुबनेश्वर: 8:02 pm

  • कानपुर: 8:08 pm

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Karwa Chauth 2023 Puja Muhurat: करवा चौथ पूजा मुहूर्त, चतुर्थी तिथि प्रारंभ व समाप्त

  • करवा चौथ बुधवार, 1 नवम्बर, 2023 को मनाई जाएगी.

  • करवा चौथ पूजा मुहूर्त - 05:36 पी एम से 06:54 पी एम तक रहेगा.

  • करवा चौथ व्रत समय - 06:33 ए एम से 08:15 पी एम तक रहेगा.

  • करवा चौथ के दिन चन्द्रोदय - 08:15 पी एम

  • चतुर्थी तिथि प्रारम्भ - 31 अक्टूबर, 2023 को 09:30 पी एम बजे से.

  • चतुर्थी तिथि समाप्त - 01 नवम्बर, 2023 को 09:19 पी एम बजे तक.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×