ADVERTISEMENTREMOVE AD

KBC 12: प्रदीप कुमार इस सवाल का नहीं दे पाए जवाब, जानें सही जवाब 

Kaun Banega Crorepati 12: प्रदीप कुमार सूद घर 12 लाख 40 हजार रुपये लेकर गए हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Kaun Banega Crorepati 12: 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) का 12वां सीजन टीवी पर चल रही है. सोमवार को प्रसारित हुए एपिसोड की हॉट सीट पर अमृतसर के प्रदीप कुमार सूद ने अपनी जगह बनाई. जो अपने घर 12 लाख 40 हजार रुपये लेकर गए. इस एपिसोड में प्रदीप 25 लाख के सवाल पर अटक गए और उन्होंने शो छोड़ने का निर्णय लिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यह था प्रश्न

पृथ्वी पर वह स्थान जो जमीन से सबसे दूर है, का नाम भारतीय मूल के किस काल्पनिक चरित्र के नाम पर रखा गया है?

A- रॉबिनसन क्रूजो

B- कैप्टन अहाब

C- कैप्टन नीमो

D- फिलियस फॉय

0

25 लाख के इस सवाल का सही जवाब था ऑप्शन C कैप्टन नीमो. हालांकि ठीक से उत्तर पता ना होने के कारण प्रदीप कुमार सूद ने शो से क्विट कर लिया. प्रदीप कुमार सूद घर 12 लाख 40 हजार रुपये लेकर गए हैं.

शो के दौरान प्रदीप कुमार सूद की भावुक कर देने वाली कहानी दिखाई गई थी, जिसके बाद अमिताभ भी थोड़े इमोशनल हो गए थे. प्रदीप ने बताया कि उनकी मां पिछले 20 सालों से उन्हें हॉट सीट पर बैठा देखने का सपना देख रही हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उनकी मां ने हर साल अखबार पढ़कर कई सारी नोटबुक भर दी, ताकि प्रदीप का सेलेक्शन केबीसी में हो जाए. इतना ही नहीं, केबीसी में अपने बेटे का नंबर नहीं लगने की वजह से कई बार तो गुस्से में उन्होंने अमिताभ बच्चन को भी डांट लगा दी. लेकिन उनकी मां का ये सपना 2020 में आकर पूरा हुआ.

'केबीसी' के मंच पर प्रदीप की इस कहानी को सुनकर बिग बी ने भावुक होकर कहा- 'जब भी कोई मां की बात करता है तो वो इमोशनल हो जाते हैं.' वैसे ये पहली बार नहीं है जब 'केबीसी' के मंच पर अमिताभ बच्चन इमोशनल हुए हैं. बिग बी अक्सर कंटेस्टेंट्स के किस्से सुन कर खुद की भावनाओं को रोक नहीं पाते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×