ADVERTISEMENTREMOVE AD

KBC 14: एक करोड़ के इस सवाल का सही जवाब नहीं दे सकीं डॉ. अनु वर्गीस, जीते 75 लाख

KBC 14: अमिताभ बच्चन ने कहा कि वह पहली महिला कन्टेस्टेंट हैं जो कि यहां तक पहुंची हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Kaun Banega Crorepati 30 August Episode: सोनी टीवी का लोकप्रिय शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का 14वां सीजन चल रहा है. शो में अब तक कई कंटेस्टेंट अपनी किस्मत आजमा चुके हैं. इस कढ़ी में हाल ही हॉट सीट पर बेंगुलुरु की रहने वाली डॉ. अनु वर्गीस पहुंची जो कि पेशे से स्किन स्पेशलिस्ट हैं उन्होंने ने अपने ज्ञान के दम पर शो में 75 लाख रुपये जीते. उनका ज्ञान देख अमिताभ बच्चन भी हैरान रह गए और उनकी तारीफ करते नजर आए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अनु ने शो में बताया कि उनकी शादी मुंबई में हुई है लेकिन वह अपने पैरेंट्स के पास बेंगुलुरु में रहने आईं और इसके लिए उनके पति ने पूरी तरह से सपोर्ट किया. डॉ अनु बेंगलुरु में डर्मेटोलॉजिस्ट हैं. शो के लास्ट में अमिताभ बच्चन ने कहा कि वह पहली महिला कन्टेस्टेंट हैं जो कि यहां तक पहुंची हैं और इस सीजन की ऐसी दूसरी कन्टेस्टेंट बन गई हैं.

एक करोड़ रुपये के लिए पूछा गया यें सवाल

26 जवनरी 1950 को, भारत के पहले गणतंत्र दिवस के अवसर को चिह्नित करने के लिए जारी एक डाक टिकट में, इनमें से किस कृति की पंक्तियों को उकेरा गया था?

A. सारे जहां से अच्छा

B. रघुपति राघव राजा राम

C. जन गण मन

D. वन्दे मातरम

इस सवाल को खेलने में कोई रिस्क नहीं था और इसीलिए अनु ने यह खेला और इसका जवाब दिया D. वन्दे मातरम. जो कि गलत जवाब था, इस सवाल का सही जवाब है B. रघुपति राघव राजा राम था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इससे पहले 75 लाख रुपये के लिए सवाल यें था जिसका जवाब देकर अनु ने जीते 75 लाख रुपये.

इनमें से किस रासायनिक तत्व का नाम एक देवी के नाम पर रखा गया है?

A. रुथेनियम

B. रीनियम

C. वेनेडियम

D. निकल

इस सवाल का सही जवाब है C. वेनेडियम

ADVERTISEMENTREMOVE AD

50 लाख रुपए के लिए सवाल यें था

पृथ्वी के महासागरों में सबसे गहरे ज्ञात बिन्दु का नाम इनमें से किसके के नाम पर रखा गया है?

A. ब्रिटेन की महारानी

B. एक पनडुब्बी

C. एक नौसेना बंदूक

D. एक जहाज

इस सवाल का सही जवाब है D. एक जहाज

ADVERTISEMENTREMOVE AD

25 लाख रुपए के लिए सवाल यें था

फरवरी 1968 में, प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने तिरुवनंतपुरम में थुम्बा इक्वेटोरियल रॉकेट लॉन्च स्टेशन किसे समर्पित किया था?

A. जवाहरलाल नेहरू

B. संयुक्त राष्ट्र

C. भारत के लोग

D. भारतीय सेना

इस सवाल का सही जवाब है B. यूनाइटेड नेशन्स

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×