Kaun Banega Crorepati 30 August Episode: सोनी टीवी का लोकप्रिय शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का 14वां सीजन चल रहा है. शो में अब तक कई कंटेस्टेंट अपनी किस्मत आजमा चुके हैं. इस कढ़ी में हाल ही हॉट सीट पर बेंगुलुरु की रहने वाली डॉ. अनु वर्गीस पहुंची जो कि पेशे से स्किन स्पेशलिस्ट हैं उन्होंने ने अपने ज्ञान के दम पर शो में 75 लाख रुपये जीते. उनका ज्ञान देख अमिताभ बच्चन भी हैरान रह गए और उनकी तारीफ करते नजर आए.
अनु ने शो में बताया कि उनकी शादी मुंबई में हुई है लेकिन वह अपने पैरेंट्स के पास बेंगुलुरु में रहने आईं और इसके लिए उनके पति ने पूरी तरह से सपोर्ट किया. डॉ अनु बेंगलुरु में डर्मेटोलॉजिस्ट हैं. शो के लास्ट में अमिताभ बच्चन ने कहा कि वह पहली महिला कन्टेस्टेंट हैं जो कि यहां तक पहुंची हैं और इस सीजन की ऐसी दूसरी कन्टेस्टेंट बन गई हैं.
एक करोड़ रुपये के लिए पूछा गया यें सवाल
26 जवनरी 1950 को, भारत के पहले गणतंत्र दिवस के अवसर को चिह्नित करने के लिए जारी एक डाक टिकट में, इनमें से किस कृति की पंक्तियों को उकेरा गया था?
A. सारे जहां से अच्छा
B. रघुपति राघव राजा राम
C. जन गण मन
D. वन्दे मातरम
इस सवाल को खेलने में कोई रिस्क नहीं था और इसीलिए अनु ने यह खेला और इसका जवाब दिया D. वन्दे मातरम. जो कि गलत जवाब था, इस सवाल का सही जवाब है B. रघुपति राघव राजा राम था.
इससे पहले 75 लाख रुपये के लिए सवाल यें था जिसका जवाब देकर अनु ने जीते 75 लाख रुपये.
इनमें से किस रासायनिक तत्व का नाम एक देवी के नाम पर रखा गया है?
A. रुथेनियम
B. रीनियम
C. वेनेडियम
D. निकल
इस सवाल का सही जवाब है C. वेनेडियम
50 लाख रुपए के लिए सवाल यें था
पृथ्वी के महासागरों में सबसे गहरे ज्ञात बिन्दु का नाम इनमें से किसके के नाम पर रखा गया है?
A. ब्रिटेन की महारानी
B. एक पनडुब्बी
C. एक नौसेना बंदूक
D. एक जहाज
इस सवाल का सही जवाब है D. एक जहाज
25 लाख रुपए के लिए सवाल यें था
फरवरी 1968 में, प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने तिरुवनंतपुरम में थुम्बा इक्वेटोरियल रॉकेट लॉन्च स्टेशन किसे समर्पित किया था?
A. जवाहरलाल नेहरू
B. संयुक्त राष्ट्र
C. भारत के लोग
D. भारतीय सेना
इस सवाल का सही जवाब है B. यूनाइटेड नेशन्स
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)