Google Doodle Today 14 November 2022: आज 14 नवंबर को भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्मदिन मनाया जा रहा है, इस दिन को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है. वहीं चिल्ड्रन्स डे के मौके पर आज गूगल ने अपने प्लैटफॉर्म पर डूडल बनाकर डूडल फॉर गूगल 2022 आर्टवर्क प्रतियोगिता के विजेता का ऐलान किया हैं. सर्च इंजन गगूल मुख्य विजेता के तौर पर कोलकाता के छात्र श्लोक मुखर्जी की बनाई पेंटिंग को अपने गूगल डूडल पर शेयर किया हैं.
इस पेंटिग में श्लोक मुखर्जी ने दर्शाया है कि अगले 25 वर्षों में, भारत में मानवता की बेहतरी के लिए वैज्ञानिक इको फ्रेंडली रोबोट बनाएंगे. भारत पृथ्वी से अंतरिक्ष तक कई यात्राएं करेगा. भारत योग और आयुर्वेद के क्षेत्र में और विकास करेगा और आने वाले वर्षों में मजबूत होता जाएगा.
बता दें गूगल ने एक आर्ट को लेकर एक प्रतियोगिता का आयोजन किया था. जिसमें भारत के 100 शहरों से कक्षा 1 से 10 तक के बच्चों ने हिस्सा लिया था. इस प्रतियोगिता में 115,000 से अधिक पेंटिंग प्राप्त हुईं. इस कॉम्पिटिशन का विषय "अगले 25 वर्षों में, मेरा भारत कैसा होगा" था.
इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए गूगल ने छात्रों को 30 सितम्बर की रात 9 बजे तक का समय दिया था. गूगल ने इन छात्रों की मेहनत की सराहना करते हुए उन्हें Doodle for Google वेबसाइट पर जगह दी हैं. आज के दिन स्कूलों में भी कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम और कॉम्पिटिशन का आयोजन किया जा रहा हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)