ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोनावायरस: सुखना लेक से सूर्य मंदिर तक, बंद हुए ये पर्यटन स्थल

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने लाल किला, कुतब मीनार देश के सभी मोन्यूमेंट और म्यूजियम बंद कर दिए हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोनावायरस का प्रकोप पूरी दुनिया में जारी है. भारत में कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने दिल्ली, महाराष्ट्र, तमिलनाडु समेत सभी राज्यों के मोन्यूमेंट और म्यूजियम बंद हैं. कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश की कुछ फेमस जगहों को भी बंद दिया है. जिसमें चंडीगढ़ की सुखना लेक (Sukhna Lake) से आगरा के ताजमहल समेत कई पर्यटन स्थल शामिल हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जानिए देश के कुछ फेमस जगहों के बारे में, जिन्हें कोरोनावायरस के कारण कर दिया गया है बंद-

1. सुखना लेक

 भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने लाल किला, कुतब मीनार देश के सभी मोन्यूमेंट और म्यूजियम बंद कर दिए हैं.
Sukhna Lake Boating Closed Due to Coronavirus. 
(फोटो- i stock)

कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन ने सुखना लेक में बोटिंग को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया है. हालांकि प्रशासन ने वॉकिग ट्रैक को बंद नहीं किया गया है. इसके साथ ही लेक रेस्टोरेंट भी खुला रहेगा.

2. ताजमहल

 भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने लाल किला, कुतब मीनार देश के सभी मोन्यूमेंट और म्यूजियम बंद कर दिए हैं.
List of Monuments in India Closed due to Coronavirus outbreak.
(फोटो- i stock)

कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए संस्कृति मंत्रालय ने देश के सात अजूबों में शामिल ताजमहल को 31 मार्च तक बंद रखने का आदेश दिया है.

3. लाल किला

 भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने लाल किला, कुतब मीनार देश के सभी मोन्यूमेंट और म्यूजियम बंद कर दिए हैं.
Due to Coronavirus outbreak Red Fort is Closed.
(फोटो- i stock)

संस्कृति मंत्रालय ने कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लाल किला भी 31 मार्त तक बंद रखने का आदेश दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

4. स्टैच्यू ऑफ यूनिटी

 भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने लाल किला, कुतब मीनार देश के सभी मोन्यूमेंट और म्यूजियम बंद कर दिए हैं.
Coronavirus outbreak: Statue of Unity is closed.
(फोटो- i stock)

दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' का भी पर्यटक दीदार नहीं कर सकेंगे. राज्य सरकार ने यहां आने वाले पर्यटकों के लिए बुकिंग रुकवा दी हैं. अब पर्यटकों को मार्च खत्म होने तक इंतजार करना होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5. अजंता एलोरा की गुफाओं

 भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने लाल किला, कुतब मीनार देश के सभी मोन्यूमेंट और म्यूजियम बंद कर दिए हैं.
COVID-19 Scare in India: All Monuments are Closed.
(फोटो- i stock)

कोरोनावायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने अजंता एलोरा की गुफाओं को भी आम जनता के लिए बंद कर दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

6. कुतुब मीनार

 भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने लाल किला, कुतब मीनार देश के सभी मोन्यूमेंट और म्यूजियम बंद कर दिए हैं.
Coronavirus Effect: Monuments Closed Across in India 
(फोटो- i stock)

दिल्ली की ऐतिहासिक कुतुब मीनार के आसपास रौनक खत्म हो गई है. सरकार ने इसे फिलहाल आम जनता के लिए बंद कर दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

7. हुमायूं का मकबरा

 भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने लाल किला, कुतब मीनार देश के सभी मोन्यूमेंट और म्यूजियम बंद कर दिए हैं.
Monuments in India Closed due to Coronavirus.
(फोटो- i stock)

हुमायूं का मकबरा भी 31 मार्च तक पर्यटकों के लिए बंद रहेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

8. हवा महल

 भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने लाल किला, कुतब मीनार देश के सभी मोन्यूमेंट और म्यूजियम बंद कर दिए हैं.
Monuments in India: Maha Mahal.
(फोटो- i stock)

कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को कम करने के लिए राजस्थान सरकार ने भी हवा महल औक अंबर फोर्ट जैसे स्मारकों को आम जनता के लिए बंद कर दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

9. खुजराहो

 भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने लाल किला, कुतब मीनार देश के सभी मोन्यूमेंट और म्यूजियम बंद कर दिए हैं.
Monuments in India: Khajuraho  
(फोटो- i stock)

खजुराहो, हिंदू महत्व के मंदिरों के समूहों के लिए जाना जाता है. मध्यप्रदेश के छतरपुर में स्थित इस मंदिर में भी सरकार ने आम जनता की एंट्री पर रोक लगा दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

10. सूर्य मंदिर कोणार्क

 भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने लाल किला, कुतब मीनार देश के सभी मोन्यूमेंट और म्यूजियम बंद कर दिए हैं.
Sun Temple Konark Monuments in India Closed Due to Coronavirus. 
(फोटो- i stock)

सूर्यदेव के भारत में अनेकों मंदिर हैं. उनमें से एक मंदिर उड़ीसा के कोणार्क का सूर्य मंदिर भी है. भारत के 7 आश्चर्यों में भी शामिल यह सूर्य मंदिर भव्य रथ के आकार में बना हुआ है. कोणार्क का सूर्य मन्दिर अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल है. फिलहाल कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने इसे आम जनता के लिए बंद कर दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

11. महाबलीपुरम

 भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने लाल किला, कुतब मीनार देश के सभी मोन्यूमेंट और म्यूजियम बंद कर दिए हैं.
Mahabalipuram Monuments in Closed due to COVID-19: 
(फोटो- i stock)

तमिलनाडु के प्रसिद्ध तीर्थ महाबलीपुरम के दर्शनीय स्थल भी 31 मार्च तक बंद रहेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×