अकेलेपन का अहसास अकेले रहने से कहीं ज्यादा खतरनाक है. साथ ही जो लोग अकेलापन महसूस करते हैं, उनमें मेंटल डिसऑर्डर, हार्ट संबंधी बीमारियां होने की आशंका ज्यादा होती है. एक रिसर्च में ये बात सामने आई है.
इसमें ये भी कहा गया है कि अकेले रहने वाला इंसान और लोगों की तुलना में जल्दी मौत का सामना करते हैं. ऐसे लोगों में जल्द मौत की आशंका दो गुना तक बढ़ जाती है.
अकेला महसूस करने वाले पुरुषों और महिलाओं में, अकेलापन नहीं महसूस करने वालों की तुलना में तीन गुना ज्यादा चिंता और डिप्रेशन के लक्षण होने की आशंका होती है. उन लोगों में क्वालिटी ऑफ लाइफ की भी कमी होती है.
कोपेनहेगन यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल के डॉक्टरेट की स्टूडेंट एनी विनगार्ड क्रिस्टेनसेन ने कहा, "अकेलापन दिल की बीमारी वाले मरीजों और अकेले रहने वाले पुरुषों और महिलाओं में समय से पहले मौत और कम क्वालिटी वाली जिंदगी की चेतावनी देता है.''
इस रिसर्च को सालाना नर्सिंग कांग्रेस यूरोहर्टकेयर 2018 में प्रजेंट किया गया है.
रिसर्च में पाया गया कि दिल से जुड़ी बीमारियां होने के साथ-साथ अकेलेपन का अहसास बेहद घातक है.
(इनपुट: IANS)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)