Happy Magh Bihu Wishes 2023: माघ बिहू का त्योहार 15 जनवरी, रविवार के दिन मनाया जाएगा. असम में यह उत्सव एक सप्ताह तक चलता है. माघ बिहू असम में मनाया जाने वाला एक फसल उत्सव है, जो इस क्षेत्र में होने वाली फसल की कटाई का प्रतीक माना जता है. माघ बिहू के दिन खार, आलू पितिका, जाक, मसोर टेंगा जैसे पकवान तैयार किये जाते हैं. पपीते के साथ-साथ जले केले के तने का इस्तेमाल करके खार बनाया जाता है.
असम की संस्कृति के अनुसार इस दिन पारंपरिक धोती, गमोसा और अन्य रंगीन कपड़े पहन कर टोली बना कर नृत्य किया जाता हैं. इसके अलावा इस दिन लोग एक दूसरे को बधाई देते है. आप इन मैसेज, कोट्स के जरिए बधाई दे सकते है.
Happy Magh Bihu 2023 Images, Wishes, Quotes, for WhatsApp, Facebook
1. छोटों को करो प्यार,
बड़ों को दो सम्मान,
यह संकल्प लेकर,
मनाओ बिहू का त्योहार.
माघ बिहू की शुभकामनाएं
2. लक्ष्मी का हाथ हो सरस्वती का साथ हो
गणेश का निवास हो और मां का आशीर्वाद हो
माघ बीहू की शुभकामनाएं
Happy Magh Bihu
3. मान मिले सम्मान मिले
सुख समृद्धि का वरदान मिले
Happy Magh Bihu
4. नया दिन, नई सुबह
चलो मनाएं एक साथ
है यह बीहू त्योहार
दुआ करें रहें हम साथ साथ
Happy Magh Bihu
5. नव दीप जले नव फूल खिले,
जीवन को नित नई बहार मिले,
बिहू के पावन त्योहार पर,
ईष्ट देव शबराई का आशीर्वाद मिले.
माघ बिहू की शुभकामनाएं
6. पल पल से बनता है एहसास
एहसास से बनता है विश्वास
विश्वास से बनते हैं जहां के रिश्ते
और रिश्तों से बनता है आप जैसा खास
मुबारक हो आपको माघ का मास
Happy Magh Bihu
7. पर्व की पावन बेला में
है यही शुभ संदेश हमारा
हर रोज आए आपके जीवन में
लेकर खुशियां विशेष
हैप्पी बिहू
Happy Magh Bihu
8. नई उमंग है नई राह है
नई तरंग है नई चाह
नई खुशियों संग नई फसल
बीहू की खूब बधाई
Happy Magh Bihu
9. नया सवेरा नई किरण के साथ
नया दिन प्यारी सी मुस्कान के साथ
आपको मुबारक हो त्योहार
ढेर सारी दुआओं के साथ
माघ बीहू की शुभकामनाएं
Happy Magh Bihu
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)