ADVERTISEMENTREMOVE AD

Maha Shivratri 2020 Vrat: भक्त व्रत में खा सकते हैं ये फलाहार

हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे फलाहार के बारे में, जिनका आप उपवास के दौरान सेवन कर सकते हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

महाशिवरात्रि का त्योहार आज देशभर में मनाया जा रहा है. शास्त्रों के मुताबिक, आज के दिन ही भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था. महाशिवरात्रि के दिन लोग भगवान शिव का आशीर्वाद पाने के लिए उनकी पूजा करने के साथ व्रत भी रखते हैं. कुछ भक्त इस दिन निर्जला व्रत रखते हैं, तो कुछ फलाहार. वहीं बहुत से लोग शाम की पूजा के बाद फलाहार का सेवन करते हैं. अगर आप भी महाशिवरात्रि पर व्रत रख रहे हैं, तो हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे फलाहार के बारे में, जिनका आप उपवास के दौरान सेवन कर सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

साबुदाना खिचड़ी

महाशिवरात्रि व्रत के दौरान आप गैर अनाज व्यंजन का सेवन कर सकते हैं. उपासक व्रत के दौरान साबुदाना से बने व्यंजन को फलाहार में शामिल कर सकते हैं. साबुदाना खिचड़ी, साबुदाना पकोड़ा, साबुदाना वड़ा, कुट्टू (सिंघारे) की पूरी व्रत का लोकप्रिय व्यंजन है.

दूध से बने व्यंजन

भक्त पूजा के दौरान शिवलिंग पर दूध चढ़ाते हैं. व्रत के दौरान दूध का सेवन किया जाता है. दूध और दूध से बने व्यंजनों का व्रत में सेवन किया जाता है. ऐसे में आप महाशिवरात्रि व्रत के दौरान बादाम का दूध, मखाने की खीर, साबुदाना की खीर खा सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ड्राई फ्रूट्स

महाशिवरात्रि व्रत में आप विभिन्न प्रकार के सूखे मेवों का भी सेवन कर सकते हैं. बादाम, अखरोट, खजूर, काजू, किशमिश और सूखे खुबानी व्रत में खाए जा सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फल

निर्जला व्रत ना रखने वाले उपासक फल, दूध और पानी का सेवन कर सकते हैं, जिसे फलाहार कहा जाता है. 'फाल' का मतलब हिंदी / संस्कृत में फल होता है. उपासक महाशिवरात्रि के व्रत में फल जैसे सेब, संतरा, आम, अनार, अंगूर और नाशपाती आदि खा सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाशिवरात्रि व्रत की कथा

फाल्गुन महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि का हिन्दू धर्म में विशेष महत्व है. शास्त्रों के अनुसार, महाशिवरात्रि के दिन ही भगवान शंकर और माता पार्वती का विवाह भी हुआ था. इस दिन उनके विवाह का उत्सव भी मनाया जाता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×