ADVERTISEMENTREMOVE AD

Agrasen Jayanti wishes: महाराजा अग्रसेन जयंती की इन मैसेज, कोट्स से दें बधाई

Maharaja Agrasen Jayanti 2021: महाराजा अग्रसेन जयंती जी की जयंती हर साल नवरात्र के पहले मनाई जाती है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Maharaja Agrasen Jayanti 2021: महाराजा अग्रसेन जयंती जी की जयंती हर साल नवरात्र के पहले मनाई जाती है जो कि इस साल आज 7 अक्टूबर को मनाई जा रही है. इस दिन अग्रवाल समुदाय के लोगों द्वारा महाराजा अग्रसेन की पूजा की जाती और बड़े ही धूमधाम के साथ चल समारोह निकाला जाता है. मान्यता के अनुसार महाराजा अग्रसेन भगवान राम के वंशज थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराजा अग्रसेन जयंती जी की जयंती के दिन लोग एक दूसरे को फेसबुक और व्हाट्सएप के माध्यम शुभकामनाएं देते है. ऐसे में हम आपके लिए कुछ मैसेज, कोट्स व एसएमएस लेकर आए है जिन्हें शेयर कर आप इस दिन की बधाई दे सकते है.

Maharaja Agrasen Jayanti wishes, Quotes

1. जिनके हाथ में सोहे तलवार

दिल शेर का, उनकी करो जयकार

दुश्मन भागे नाम से

सदा हम दूर रहें अज्ञान से

बाँध पगड़ी सर पर अपने

जब होते महाराजा अग्रसेन तैयार

होकर स्वर घोड़े पर जब चलते

चारों और होती उनकी जय-जयकार

Happy Maharaja Agrasen Jayanti

2. बांध कर पगड़ी,जब अग्रसेन जी

तैयार होते उठाकर तलवार जब घोड़े पर सवार होते,

देखते सब लोग और कहते कि काश

हम भी अग्रवाल होते

Happy Maharaja Agrasen Jayanti

ADVERTISEMENTREMOVE AD

3. पुरे अग्रवंश को आपने हमेशा

इक पावन सूत्र में है बांधा

जय हो महाराज अग्रसेन का जैकारा

अग्रोहा से आपने दूर किया अंधियारा

Happy Maharaja Agrasen Jayanti

4. आपने पशु-बली को रोका

हर किसी को इसके लिए टोका

परम्परा को आपने झुठलाया

नए, न्यारे समाज को बना डाला

Happy Maharaja Agrasen Jayanti

5. अग्रसेन के वंशज हैं हम

आगे ही बढ़ते जायेंगे

अग्रसेन की सेवा में हम

सब मिलकर हाथ बटायेंगे

Happy Maharaja Agrasen Jayanti

ADVERTISEMENTREMOVE AD

6. हे अग्रसेन महाराज आपको हमारा

सादर नमन हो शत-शत प्रणाम

एक ईंट और एक रूपया है आपका नारा

दिल से हम सब करते आपका जयकारा

Happy Maharaja Agrasen Jayanti

7. दूसरों का हित जिनके ह्रदय में बसता

उनको जग में कुछ मुश्किल नहीं होता

सबको मिले सुख और शांति अपार

ऐसे हमारे महाराजा अग्रसेन का प्यार

Happy Maharaja Agrasen Jayanti

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×