ADVERTISEMENTREMOVE AD

Maharana Pratap Jayanti Wishes 2022: महाराणा प्रताप जयंती की इन मैसेज से दे बधाई

Maharana Pratap Jayanti: महाराणा प्रताप जयंती के दिन लोग एक दूसरे मैसेज शेयर कर बधाई देते है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Maharana Pratap Jayanti Wishes: मेवाड़ के 13वें राजा महाराणा प्रताप की जयंती इस साल आज 2 मई 2022 को मनाई जा रही हैं. साल 1540 में इसी दिन मेवाड़ के महान राजपूत शासक महाराणा प्रताप का जन्म हुआ था, उनके पिता महाराणा उदय सिंह द्वितीय थे, जो मेवाड़ राज्य के शासक थे, जिनकी राजधानी चित्तौड़ थी. र साल इस दिन को देश में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. मुगल शासन के दौरान राजा महाराणा प्रताप को उनके साहस के लिए याद किया जाता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उनकी जयंती के दिन राजस्थान, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश समेत कुछ राज्यों में क्षेत्रीय सार्वजनिक अवकाश रहता है. महाराणा प्रताप जितने शूरवीर योद्धा थे, उनके विचार भी उतने ही महान और प्रेरणादायी थें, महाराणा प्रताप के विचार आज भी लोगों को प्रेरित करते हैं.

आज महाराणा प्रताप की जयंती के दिन लोग एक दूसरे मैसेज शेयर कर बधाई देते है ऐसे में हम आपके लिए उनके प्रेरणादायी विचार लेकर आए हैं जिन्हें आप अपने परिवारजनों व दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.

0

Maharana Pratap Jayanti Wishes in Hindi, Status, Images: महाराणा प्रताप के अनमोल विचार

1. भारत माँ का वीर सपूत, हर हिदुस्तानी को प्यारा हे,

कुँअर प्रताप जी के चरणों में, सत सत नमन हमारा हे.

Happy Maharana Pratap Jayanti

2. धन्य हुआ रे राजस्थान,जो जन्म लिया यहां प्रताप ने,

धन्य हुआ रे सारा मेवाड़, जहां कदम रखे थे प्रताप ने.

Happy Maharana Pratap Jayanti

ADVERTISEMENTREMOVE AD

3. हे प्रताप मुझे तु शक्ती दे,दुश्मन को मै भी हराऊंगा,

मैं हुं तेरा एक अनुयायी,दुश्मन को मार भगाऊंगा.

Happy Maharana Pratap Jayanti

4. झुके नही वह मुगलों से,अनुबंधों को ठुकरा डाला,

मातृ भूमि की भक्ति का, नया प्रतिमान बना डाला.

Happy Maharana Pratap Jayanti

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5. चेतक पर चढ़ जिसने, भाला से दुश्मन संघारे थे,

मातृ भूमि के खातिर , जंगल में कई साल गुजारे थे.

Happy Maharana Pratap Jayanti

6. हर मां कि ये ख्वाहिश है, कि एक प्रताप वो भी पैदा करे,

देख के उसकी शक्ती को, हर दुशमन उससे डरा करे.

Happy Maharana Pratap Jayanti

ADVERTISEMENTREMOVE AD

7. जब-जब तेरी तलवार उठी, तो दुश्मन टोली डोल गयी,

फीकी पड़ी दहाड़ शेर की, जब-जब तुने हुंकार भरी.

Happy Maharana Pratap Jayanti

8. हल्दीघाटी के युद्ध में, दुश्मन में कोहराम मचाया था,

देख वीरता राजपूताने की , दुश्मन भी थर्राया था.

Happy Maharana Pratap Jayanti

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×