वैलेंटाइन पर अगर आप अपने पार्टनर के साथ नाइट आउट पर जा रही हैं, घर परिवार के दोस्तों के साथ घूमने का प्लान है या फिर अपने पति के साथ अपने फेवरेट रेस्टोरेंट में कैंडल लाइट डिनर प्लान कर रही हैं, तो आप यही चाहेंगी कि इस मौके पर आप सबसे हसीन दिखें. ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन बता रही हैं कुछ ऐसे ही टिप्स जिसे आजमाकर आप दिख सकती हैं बेहद खूबसूरत.
मलाई और हल्दी चेहरे को बनाए हेल्दी
हल्दी और मलाई का मिश्रण बनाकर इसे चेहरे पर लगाकर दस मिनट बाद चेहरे को साफ पानी से धो लीजिये. इससे आपकी स्किन साफ हो जाएगी और चेहरे पर चमक लौट आएगी. चेहरे की रंगत चमकाने के लिए बेसन, चंदन और हल्दी का फेस पैक बनाकर रोजाना चेहरे पर प्रयोग करने से आपकी त्वचा साफ होगी इससे रंगत में निखार आएगा.
ऑयली स्किन के लिए मुल्तानी मिट्टी को गुलाब जल में मिलाकर पेस्ट बना लें और इस पेस्ट को होठों और आंखों को छोड़कर बाकी चेहरे पर लगा लीजिए. जब यह पेस्ट सूख जाए तो इसे ताजे पानी से धो लीजिए. मिक्स्ड स्किन के लिए इस मास्क को त्वचा के तैलीय भाग पर ही लगाइये. सामान्य स्किन के लिए मुल्तानी मिट्टी में शहद और दही मिलाकर पेस्ट बना लीजिये. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाने के बाद 30 मिनट बाद चेहरे को ताजे पानी से धो लीजिये.
फ्रूट पैक है फायदेमंद
चेहरे की आभा बढ़ाने के लिए फ्रूट पैक काफी अच्छे होते हैं, इन्हें चेहरे पर रोज लगाया जा सकता है. सेब को पीसकर इसे पके पपीते और मसले हुए केले में मिलाकर मिश्रण बना लें. इस मिश्रण में दही या नींबू का जूस भी मिलाया जा सकता है. इस मिश्रण को चेहरे पर आधे घंटे तक लगा रहने दीजिए और बाद में चेहरे को साफ पानी से धो लीजिये. इससे चेहरे की लालिमा बढ़ती है और स्किन भी मुलायम रहती है.
अपनाइये ये घरेलू फेशियल स्क्रब
फेशियल स्क्रब का उपयोग कीजिए, इससे त्वचा से मृत कोशिकाएं हट जाती है, जिससे त्वचा दमक उठती है. अखरोट के पाउडर और एक चम्मच शहद, एक चम्मच दही को मिलाकर फेशियल स्क्रब बना लीजिए इस मिश्रण को कुछ समय तक चेहरे पर लगा रहने दीजिए. इसके बाद इससे चेहरे का मसाज कीजिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)