ADVERTISEMENTREMOVE AD

KBC 14: मेघा बथवाल नहीं दे पाईं फुटबॉल से जुड़े 6 लाख के इस सवाल सही जवाब

Kaun Banega Crorepati 14: फुटबॉल में उपलब्धियों के लिए अर्जुन पुरस्कार प्राप्त करने वाली पहली महिला कौन थी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Kaun Banega Crorepati 14: कौन बनेगा करोड़पति (KBC) के पिछले एपिसोड में चेन्नई की रहने वाली मेघा बथवाल हॉटसीट पर बैठीं नजर आई. मेघा फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड जीतने वाली पहली कंटेस्टेंट बनीं. प्रोफेशनल की बात करें तो मेघा एक मीडिया प्लानर हैं. केबीसी के मंच पर उन्होंने अच्छा गेम खेला, लेकिन 6 लाख के लिए एक सवाल उन पर भारी पड़ गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दरअसल, मेघा बथवाल 3 लाख 20 हजार रुपये जीतकर दूसरे राउंड में पहुंच गई थीं. बिग बी ने उनसे 6 लाख 40 हजार रुपये के लिए अगला सवाल किया. बिग बी का सवाल था- फुटबॉल में उपलब्धियों के लिए अर्जुन पुरस्कार प्राप्त करने वाली पहली महिला कौन थी?

ऑप्शन दिए गए थे, A- बेमबेम देवी, B- शांति मलिक, C- बाला देवी, D- दलिमा छिब्बर.

इसका सही जवाब है- शांति मलिक.

0

कंटेस्टेंट मेघा ने इस सवाल का जवाब देकर चूक कर दी. वह इस सवाल का जवाब नहीं दे पाईं. उन्होंने गलत ऑप्शन लॉक किया, जिसकी वजह से वह गेम हार गईं. उन्हें 3 लाख 20 हजार रुपये के साथ संतोष कर घर जाना पड़ा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इससे पहले जब मेघा हॉटसीट पर बैठीं तो बिग बी ने उनसे ढेर सारी बातें कीं, बिग बी ने मेघा के बालों को देखा और उनके बालों की तारीफ की. साथ ही उनके बालों में लगे गजरे पर भी टिप्पणी की. इस पर मेघा भी उत्साहित हो जाती हैं और बिग बी से पूछती हैं कि क्या वे भी अपनी पत्नी जया बच्चन और आराध्या बच्चन के लिए गजरा खरीदते हैं?

मेघा के सवाल पर बिग बी ने कहां, हां बिल्कुल, मेरी पत्नी जया को गजरा बहुत पसंद है और मैं अक्सर उनके लिए गजरा खरीद कर ले जाता था. जया जब साड़ी पहनती हैं, तब खुशबू के लिए बालों में गजरा बांधती थीं. मैं अक्सर लोकल वेंडर से थोक में गजरा खरीदकर लाता था, ताकि उन्हें अपनी मेहनत की अच्छी रकम मिल सके.'

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×