ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरिद्वार कुंभ में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम से निगरानी होगी

Haridwar Kumbh 2021: चप्पे चप्पे पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरें लगाए जाएंगे.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Haridwar Kumbh 2021: हरिद्वार कुंभ मेले को लेकर तैयारियां जोरों पर है. मेला क्षेत्र में पहली बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम की मदद ली जाएगी. अत्याधुनिक तकनीक से न केवल सड़कों, पार्किंग स्थलों और घाटों पर श्रद्धालुओं व वाहनों के दबाव की सटीक जानकारी मिलेगी बल्कि लावारिस सामान और श्रद्धालुओं की गिनती हो सकेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चप्पे चप्पे पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरें लगाए जाएंगे. इनके सेंसर मेला क्षेत्र की हर गतिविधियों की जानकारी कंट्रोल रूम और मोबाइल पर अलर्ट देंगे. मेला क्षेत्र में कुल 1500 कैमरों से निगरानी होगी.

रिपोर्टस के अनुसार कुंभ मेला क्षेत्र में लोगों के घरों और प्रतिष्ठानों पर लगे कैमरों के पासवर्ड और अन्य जानकारी एकत्र की जा रही हैं. डीवीआर से जुड़े सीसीटीवी को कंट्रोल रूम से जोड़ने के लिए अलग उपकरणों की जरूरत होगी, जबकि एनवीआर को जोड़ने के लिए अलग सिस्टम की जरूरत होगी.

वहीं, पेशवाई के दौरान शहर के लोगों को जाम से दो चार नहीं होना पड़े, इसके लिए कुंभ पुलिस ने जिला पुलिस के साथ योजना बनानी शुरू कर दी है. महाकुंभ मेले को लेकर सभी अखाड़ों की पेशवाई की तिथि घोषित कर दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तीन मार्च से पेशवाई निकलनी शुरू हो जाएंगी. पेशवाई में हजारों की भीड़ रहेगी और इसका असर यातायात के संचालन पर पड़ेगा. पेशवाइयों का रूट भी काफी लंबा होगा. पेशवाई सुबह से शुरू होगी और शाम तक चलेगी. ऐसे में सबसे कठिन काम पुलिस के लिए यातायात को सुचारु रखना होगा.

कुंभ मेला पुलिस ने शनिवार को होने वाले माघ पूर्णिमा स्नान पर्व के लिए ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया है. मेला क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर 12 बजे से ही भारी वाहनों की एंट्री प्रतिबंधित कर दी गई है. दिल्ली मेरठ की ओर से आने वाले वाहन इस बार भी वाया लक्सर होते हुए हरिद्वार पहुंचेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×