Mother's Day 2023: एक बुरी मां बनने के लिए क्या करना होता है? सच बताऊं तो ज्यादा कुछ नहीं. खाना न बनाने से लेकर बच्चों को प्ले में छोड़कर काम पर जाने तक, ये समाज ऐसी हर मां पर बुरी मां का लेबल लगा देता है, जो उसके पितृसत्तात्मक ढांचे में या तो फिट नहीं बैठती, या उसे चुनौती देती है.
कुछ सालों पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्टर खूब वायरल हो रहा था, जिसमें दिखाया गया था कि बुरी लड़की कौन होती है? कम/ज्यादा खाने वाली, गोल रोटियां नहीं बनाने वाली लड़की एक बुरी लड़की कहलाती है.
इसी की तर्ज पर हमने अपनी सीरीज Buri Ladki के तहत बनाया है ये बुरी मां एडिशन.