ADVERTISEMENTREMOVE AD

National vaccination Day 2024: राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस 16 मार्च का, जानें इतिहास व महत्व

National vaccination Day 2024: पहली बार राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस 1955 में मनाया गया था जब भारत सरकार ने देश से पोलियो के लिए आधिकारिक तौर पर पल्स पोलियो टीकाकरण कार्यक्रम शुरू किया था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

National Vaccination Day 2024 Date: देशभर में हर साल 16 मार्च राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस (National Vaccination Day) के तौर पर मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य गंभीर बीमारियों से लड़ने के लिए वैक्सीनेशन (Vaccination) के प्रति लोगों को जागरुक करना होता है, साथ ही डॉक्टरों, फ्रंटलाइन हेल्थ केयर वर्कर्स की कड़ी मेहनत को सरहाने का मौका होता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वैक्सीनेशन गंभीर बीमारियों का बचाव

आज भी कोविड का टीकाकरण अभियान जारी है. कोविड से पहले भी भारत में पोलियो, चेचक जैसी बीमारियां महामारी का रूप ले चुकी हैं और इनसे निजात दिलाने के लिए समय-समय पर टीकाकरण अभियान चलाए जाते रहे हैं. वैक्‍सीन वायरस और बैक्‍टीरिया से हमारा बचाव करता और इम्यूनिटी को बढ़ाता है जिससे गंभीर बीमारी नहीं होती.

0

National Vaccination Day History: राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस का इतिहास

पहली बार राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस 1955 में मनाया गया था जब भारत सरकार ने देश से पोलियो के लिए आधिकारिक तौर पर पल्स पोलियो टीकाकरण कार्यक्रम शुरू किया था. 16 मार्च, 1995 को, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की वैश्विक पोलियो पहल के हिस्से के रूप में भारत में मौखिक पोलियो वैक्सीन की पहली खुराक दी गई थी.

टीकाकरण कार्यक्रम दो बूंद जिंदगी की के नाम से लोकप्रिय हुआ था. पोलियो के खिलाफ व्‍यापक रूप से चलाए गए इस अभियान का ये असर हुआ कि 2014 में भारत को पोलियो मुक्त देश घोषित कर दिया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

2017 से 2020 के बीच 32.4 करोड़ बच्चों का टीकाकरण

विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक भारत ने साल 2017 से 2020 के बीच 32.4 करोड़ बच्चों को एमआर टीकाकरण किया. टीकाकरण मूल रूप से संक्रमित रोगों को फैलने से रोकने के लिए शरीर में इम्यूनिटी को बढ़ानें में मदद करता है. हर बीमारी के लिए अलग टीका या वैक्सीन होती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×