ADVERTISEMENTREMOVE AD

National Voters Day 2022: राष्ट्रीय मतदाता दिवस की इन Quotes, Slogan से दें बधाई

National Voters Day 2022: मतदाता दिवस पर देश के अलग-अलग हिस्सों में कई प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

National Voters Day: भारत में हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस (National Voters Day) मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का मकसद देश के हर नागरिक को अपने वोट के अधिकार के प्रति जागरूक करना होता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस दिन को मनाने का ऐलान भारत सरकार ने 25 जनवरी 2011 को चुनाव आयोग के स्थापना दिवस पर किया था, और तब से यह भारत में मनाया जाता है. इस प्रकार आज 12वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है.

0

मतदाता दिवस पर देश के अलग-अलग हिस्सों में कई प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इस दिन लोग एक दूसरें को मतदाता दिवस की बधाई देते हैं, ऐसे में हम आपके लिए मतदाता दिवस के कुछ कोट्स, मैसेज, एसएमएस, व स्लोगन लेकर आए हैं. जिन्हें शेयर कर आप अपने दोस्तों को इस दिन की बधाई दें सकते है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

National Voters Day: Quotes, Status

  • वोट की कीमत कभी न लेंगे, लेकिन वोट ज़रूर देंगे.

  • छोड़ के अपने सारे काम, पहले चलो करे मतदान.

  • लोकतंत्र का यह आधार, वोट न कोई हो बेकार.

  • मत देना अपना अधिकार, बदले में ना लो उपहार.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • छोड़ो अपने सारे काम, पहले चलो करें मतदान.

  • जाएं, वोट डालने जाएं, अपना वोट काम में लाएं.

  • वोट हमारा है अधिकार, करें नहीं इसको बेकार.

  • नहीं करेंगे यदि मतदान, होगा बहुत बड़ा नुक़सान.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • वोट हमारा है अनमोल, कभी न लेंगे इसका मोल.

  • वोट करें वफ़ादारी से, चयन करें समझदारी से.

  • जागरूक समाज की क्या पहचना, शत-प्रतिशत होगा मतदान.

  • न नशे से, न नोट से, किस्मत बदलेगी वोट से.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×