अंतरराष्ट्रीय योग दिवस हर साल 21 जून को मनाया जाता है. लेकिन इस साल कोरोना के चलते अंतरराष्ट्रीय योग दिवस अलग तरीके से मनाया जाएगा. सीबीएसई (CBSE) बोर्ड इस साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर छात्रों के लिए ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित करेगा.
क्विज कॉम्पिटिशन 21 जून से 20 जुलाई तक एक महीने आयोजित किया जाएगा. वीडियो ब्लॉगिंग के लिए इच्छुक उम्मीदवार 21 जून तक आवेदन कर सकते हैं.
पहली प्रतियोगिता क्विज कॉम्पिटिशन
पहला कार्यक्रम योग पर एक ऑनलाइन क्विज होगा, जिसे NCERT द्वारा आयोजित किया जा रहा है. योग पर ऑनलाइन नेशनल क्विज कॉम्पिटिशन इस साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम 'Yoga for Health and Harmony' पर आयोजित किया जाएगा.
यह क्विज कॉम्पिटिशन एक महीने के लिए आयोजित किया जाएगा, जो 21 जून को शुरू होगा और 20 जुलाई तक चलेगा. ऑनलाइन क्विज़ छात्रों को अपनी सुविधानुसार जवाब देने की सुविधा प्रदान करेगा, लेकिन छात्रों को एक निश्चित समय के अंदर ही जवाब देना होगा. यह क्विज कॉम्पिटिशन NCERT द्वारा योग के लिए तैयार किए गए उच्च प्राथमिक और माध्यमिक कक्षाओं के सिलेबस पर बेस्ड होगा.
दूसरी प्रतियोगिता वीडियो ब्लॉगिंग की होगी
दूसरा कार्यक्रम वीडियो ब्लॉगिंग प्रतियोगिता होगी. वीडियो ब्लॉगिंग प्रतियोगिता आयुष मंत्रालय द्वारा 'मेरा जीवन मेरा योग' थीम पर आयोजित की जाएगी. प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए उम्मीदवार 21 जून तक आवेदन कर सकते हैं.
वीडियो ब्लॉगिंग प्रतियोगिता के लिए छात्र MyLifeMyYoga2020 प्रतियोगिता पेज, MyGov प्रतियोगिता पेज या फेसबुक, इंस्टाग्राम या आयुष मंत्रालय के ट्विटर हैंडल पर अपनी एंट्री करा सकते हैं.
इन दो प्रतियोगिताओं के अलावा सीबीएसई ने अपने सभी संबंधित स्कूलों से कहा है कि वे ऑनलाइन योग कक्षाओं से योग कर रहे बच्चों की वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड करें और प्ले स्टोर पर उपलब्ध एफिलिएटेड स्कूल गतिविधि रिपोर्ट (ASAR) ऐप पर भी उपलब्ध कराएं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)