New Year's Eve Celebration in Hindi: नए साल का जश्न कैसे मनाया जाएं इसकी प्लानिंग तेज हो गई हैं, अधिकांश लोग आने वालें नए साल को अपने परिवार, दोस्तों व रिश्तेदारों के साथ सेलिब्रेट करना चाहते हैं. कुछ लोग क्लब और रेस्टोरेंट में आयोजित होने वाली पार्टियों में जाकर नए साल का स्वागत करते हैं तो कुछ लोग अपने घरों पार्टियों का आयोजन कर मौज-मस्ती करते हैं. ऐसे में हम आपके लिए पार्टी करने के कुछ आइडिया लेकर आए हैं जिससे आप अपने घर पर आने वाले नए साल को अच्छे से एंजॉय कर पाएँगे और ज्यादा पैसा भी खर्च नही होगा.
New Year's Eve Celebration: घर पर न्यू ईयर इवनिंग पार्टी सेलिब्रेशन आइडियाज
1. थीम पार्टी
आप अपने दोस्तों और परिवारवालों के साथ किसी थीम पर पार्टी आयोजित कर सकते हैं. इसके लिए आपको पहले एक थीम तय करनी होगी इसके बाद उसी थीम के हिसाब से अपने घर को डेकोर करना होगा, और चुनी गई थीम के हिसाब से आपके फ्रेंड्स फूड या ड्रिंक्स ला सकते हैं.
2. गेम नाइट
आप घर में ही दोस्तों-यारों के बीच ड्रिंक-फूड के साथ कुछ गेम्स खेल सकते हैं. क्विज़, ट्रेड जैसे गेम्स खेल सकते हैं और कुछ मजेदार इनाम रख सकते हैं, जो नए साल की पार्टी का मजा दोगुना कर देंगे
3. मूवी नाइट
न्यू ईयर ईवनिंग में आप मूवी का मजा लें सकते हैं.
4. बेड, स्नैक्स और बुक्स
अगर आप ठंड के चलते बाहर की किसी एक्टिविटी में हिस्सा नहीं लेना चाहते तो बेहतर है, बिस्तर में घुसकर एक अच्छी सी किताब पढ़ सकते हैं.
5. मनोरंजन
नए साल की पार्टी में नाच-गाने के लिए म्यूजिक सिस्टम की व्यवस्था करें. आपका बजट है तो आप डीजे नाइट भी लगवा सकते हैं.
6. गर्म माहौल
नए साल पर रात में सर्दी बढ़ जाती है, ऐसे में आप घर में बोन फायर की व्यवस्था कर सकते हैं. ये सर्दी से राहत के साथ ही जश्न में चार चांद लागा देगा. अगर बच्चे भी पार्टी में शामिल हो रहे हैं तो उनके मुताबिक मनोरंजन और आराम की व्यवस्था भी हो जाएगी.
7. लॉन्ग ड्राइव पर जाएं
नए साल पर पर किसी लंबी लॉन्ग ड्राइव पर जाने का प्लान कर सकते हैं.
8. डिनर का प्लान करे
आप अपने आस-पडोस के किसी भी फेमस जगह पर डिनर का प्लान कर सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)