न्यू ईयर (Happy New Year 2020) आने में अब कुछ दिन ही बाकी रह गए हैं. नए साल की शुरुआत लोग खुशियां बांट कर करते हैं. ऐसे में लोग अपने परिवार और दोस्तों को गिफ्ट देते हैं. हो सकता है कि आपने तय कर लिया हो अपने करीबियों और दोस्तों को क्या गिफ्ट करना है. लेकिन अभी तक आप उलझन में है कि किसके लिए क्या खरीदें तो अब परेशान होने की जरुरत नहीं है. हम आपको बता रहे हैं बेहतरीन न्यू ईयर गिफ्ट आइडियाज-
New year Gifts Idea’s for Family and Friends
नए साल पर चॉकलेट से अच्छा तोहफा कुछ नहीं हो सकता. चॉकलेट हर किसी को पसंद होती है. ऐसे में अगर आप अपने दोस्तों को नए साल पर गिफ्ट देने का सोच रहे हैं तो आप उन्हें चॉकलेट गिफ्ट कर सकते हैं.
स्पीकर
गर्लफ्रेंड को नए साल पर ब्लूटूथ स्पीकर तोहफे में देना एक अच्छा आइडिया हो सकता है. स्पीकर आपको बेहद आसानी से मार्केट में मिल जाते हैं. खास बात यह है कि यह आपके बजट में भी आ सकते हैं.
लाइटिंग बोतल
न्यू ईयर पर आप इस तरह की कांच की लाइटिंग बोतल भी अपने परिवारजनों या दोस्तों को गिफ्ट कर सकते हैं. लाइटिंग वाली बोतल आप जिस शख्स को गिफ्ट करना चाहते हैं, उसकी तस्वीर भी लगा सकते हैं. बेशक न्यू ईयर का यह गिफ्ट आपके अपनों को पसंद आएगा.
घड़ी
महिला हो या पुरुष दोनों को घड़ी पहनना अच्छा लगता है. यह न केवल समय बताती है, बल्कि फैशन स्टाइल भी मेनटेन करती है. इन दिनों स्मार्ट घड़ियां भी ट्रेंड में हैं. नए साल के मौके पर घड़ी एक अच्छा गिफ्ट साबित हो सकती है.
नेकलेस
नए साल पर मां, बहन, पत्नी या गर्लफ्रेंड के लिए ज्वेलरी स्टैंड भी एक अच्छा गिफ्ट हो सकता है. ज्यादातर महिलाओं को ज्वेलरी खरीदना पसंद होता है. ऐसे में आप उन्हें ज्वेलरी स्टैंड गिफ्ट कर उनके गहनों को अच्छे से रखने में मदद कर सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)