New Year Gift Ideas: क्रिसमस के बाद अब न्यू ईयर (Happy New Year 2021) के आने में अब कुछ दिन बचे हैं. कोविड 19 महामारी से जूझने के बाद सभी उम्मीद कर रहे हैं कि नए साल में सब कुछ सामान्य हो. नए साल की शुरुआत लोग खुशियां बांट कर करते हैं.
ऐसे में लोग अपने परिवार और दोस्तों को गिफ्ट देते हैं. लेकिन हो सकता है कोरोना के दौर में आप गिफ्ट लेने बाजार नहीं जा पा रहें हो और गिफ्ट को लेकर उलझन में हों. ऐसे में हम आपकों बेहतरीन न्यू ईयर गिफ्ट आइडियाज बता रहें है जो आप अपने करीबियों और दोस्तों को गिफ्ट कर सकते है.
टेबल लाइट
नए साल के मौके पर आप अपने प्रियजनों को Havells की यह शानदार टेबल लाइट गिफ्ट कर सकते हैं. यह स्टडी टेबल और होम ऑफिस के लिए शानदार गिफ्ट हो जिसमें हैवल्स ने आईसॉफ्ट टेक्नोलॉजी और ग्लेयर फ्री लाइट दी है. इसमें ऑन ऑफ के लिए टच बटन दिया है. घर को सजाने के लिए टेबल लाइट अच्छा ऑप्शन है.
चॉकलेट
हम अच्छी चीजों की शुरुआत मीठा खाकर करते है. ऐसे मेंआप नए साल पर अपने चॉकलेट लवर दोस्त को चोकलेट गिफ्ट कर सकते हैं. नए साल पर चॉकलेट से अच्छा तोहफा कुछ नहीं हो सकता. चॉकलेट हर किसी को पसंद होती है. ऐसे में आप अपने दोस्तों को चॉकलेट गिफ्ट कर सकते हैं.
कस्टमाइज्ड आइटम्स
आप जैवलरी, फोटो फ्रेम, कॉफी मग जैसे कस्टमाइज्ड आइटम्स दे सकते हैं. कई सारी वेबसाइट्स हैं जहां पर आपको बजट में मिल सकता है. ये आपके दोस्तों और परिजनों के लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है.
ऑनलाइन सब्सक्रिप्शन
ओटीटी प्लैटफॉर्म के बढ़ते क्रेज को देखते हुए मेंबरशिप गिफ्ट करना भी एक शानदार ऑप्शन है. कोरोना के चलते जहां थिअटर्स अभी तक बंद है, वहीं ओटीटी प्लैटफॉर्म की फ्री मेंबरशिप किसी के लिए भी बेस्ट डिजिटल गिफ्ट हो सकता है. आपके किसी भी फ्रेंड या फैमिली मेंबर को पॉप्युलर ओटीटी प्लैटफॉर्म जैसे नेटफ्लिक्स या ऐमजॉन प्राइम का एक साल का फ्री सब्सक्रिप्शन जरूर पसंद आएगा.
ई-गिफ्ट वाउचर्स
ई-गिफ्ट वाउचर्स भी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. गिफ्ट वाउचर्स को आसानी से रिडीम किया जा सकता है. वाउचर्स की खास बात है कि जिन्हें आप यह गिफ्ट के तौर पर देंगे, वे अपनी जरूरत और पसंद के अनुसार अपना गिफ्ट चुन सकेंगे. वाउचर्स के जरिए कपड़े, ऐक्सेसरीज, फूड, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स और जूलरी की शॉपिंग की जा सकती है.
फिटनेस बैंड
फिटनेस ट्रैकर गैजेट्स एक अच्छी ऑप्शन हो सकता हैं. घड़ियां तो आजकल सभी के पास होती हैं, आप इस साल क्रिसमस पर फिटनेस बैंड गिफ्ट कर सकते हैं. यह फिटनेस ट्रैकर बैंड उनकी सेहत और फिटनेस की जानकारी ब्लूटुथ से स्मार्टफोन के जरिए कनेक्ट होकर ऐप पर बताता रहता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)