ADVERTISEMENTREMOVE AD

PK Rosy: गूगल ने मलयालम सिनेमा की पहली अभिनेत्री के जन्म दिन पर बनाया खास डूडल

PK Rosy Google Doodle: पीके रोज़ी 1928 में एक साइलेंट मलयालम फिल्म विगाथाकुमारन (द लॉस्ट चाइल्ड) की लीड एक्टरेस थी.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

PK Rosy Google Doodle: गूगल (Google) ने आज मलयालम सिनेमा (Malayalam cinema’s) की पहली दलित महिला अभिनेत्री पी के रोज़ी की 120वीं जयंती (PK Rosy 120th Birth Anniversary) के मौके पर खास गूगल डूडल तैयार किया हैं. आज ही के दिन 1903 में रोज़ी का जन्म केरल (Kerala) के तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) में हुआ था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक्टिंग के प्रति रोजी का जुनून बचपन से ही था. उस दौर में जब समाज आर्ट्स को हतोत्साहित करता था, विशेष रूप से महिलाओं को तब रोज़ी ने मलयालम फिल्म विगाथाकुमारन (द लॉस्ट चाइल्ड) (‘Vigathakumaran’ (The Lost Child) से अपनी पहचान बनाई, जो आज भी कई लोगों के लिए प्रेरणा का काम करती है.

पीके रोज़ी (PK Rosy) 1928 में एक साइलेंट मलयालम फिल्म विगाथाकुमारन (द लॉस्ट चाइल्ड) की लीड फीमेल एक्टरेस थीं. वह मलयालम सिनेमा की पहली एक्ट्रेस और भारतीय सिनेमा की पहली दलित अभिनेत्री थीं. फिल्म में रोजी ने एक नायर महिला सरोजिनी की भूमिका निभाई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जब फिल्म रिलीज़ हुई, तो एक समुदाय के सदस्य कथित तौर पर एक दलित महिला को चित्रित करने के लिए क्रोधित थे. उनके घर को कथित तौर पर उच्च जातियों द्वारा जला दिया गया था. अपनी जान बचाने के लिए रोज़ी को एक ट्रक के जरिए तमिलनाडु भागना पड़ा. मलयालम सिनेमा में महिला एक्ट्रेस के एक समाज ने खुद को पीके रोज़ी फिल्म सोसाइटी का नाम दिया हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×