ADVERTISEMENTREMOVE AD

महंगाई की मार पर मीम की बौछार, सबसे ज्यादा नींबू से जोक निचोड़ रहे लोग

हरी सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी से लोगों के खानपान पर असर पड़ा है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देशभर में लोगों पर महंगाई का वार लगातार जारी है. दिल्ली वालों को एक और झटका लगा है. PNG की कीमतों में फिर से इजाफा किया गया है. दिल्ली में पीएनजी दामों में अब 4.25 रुपये प्रति SCM की वृद्धि की गई है. तो वहीं पेट्रोल-डीजल के दामों में लगी आग लोगों के 'चूल्हा-चौका' तक पहुंच गई है. जिसका असर लोगों के खाने-पीने पर भी पड़ रहा है. हरी सब्जियों से लेकर नींबू तक के दाम आसमान तक पहुंच गए हैं. महंगाई से परेशान जनता का हाल बता रहे हैं ये मीम्स.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आज कल देश में सबसे महंगी जगह

...आप भाग्यशाली हैं

एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि, "अगर आपको डिनर या लंच के बाद भी फिंगर बाउल में नींबू का टुकड़ा मिलता है तो आप भाग्यशाली हैं."

नींबू की जगह लहसुन

प्याज ने नींबू से क्या कहा ?

नींबू खरीदने के लिए नोटों की गड्डी !

अरे क्या रे मंडली ?

पैसा ही पैसा होगा...

पिछले कुछ हफ्तों में खाने-पीने की चीजों के दामों में हुई बढ़ोतरी के बाद ट्विटर पर लोगों ने इस तरह से मीम्स बनाकर मजे लिए.

आपको बता दें कि ताजा सरकारी आंकड़ों के मुताबिक देश में महंगाई पिछले 16 महीने के अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है. खुदरा महंगाई में फरवरी के मुकाबले मार्च में 14.49 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है.

फरवरी के महीने में खुदरा महंगाई 6.07 प्रतिशत थी जो मार्च में बढ़कर 6.95 फीसदी हो गई है. मार्च के महीने में खाने-पीने के चीजों में 7.68 फीसदी का उछाल देखने को मिला. फरवरी में खाद्य वस्तुओं की खुदरा महंगाई दर 5.85 फीसदी पर रही थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×