ADVERTISEMENTREMOVE AD

Oscar 2022 में विल स्मिथ ने जड़ा मुक्का -ट्विटर पर मीम बना लोगों ने लिए मजे

किसी ने कहा, हॉलीवुड के मुन्ना भाई तो किसी ने कहा, पंगा मत लेना

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ऑस्कर अवार्ड(Oscar Award) 2022 समाप्त हो गया. सब अपने-अपने अवार्ड लेकर घर पहुंच चुके हैं. अवार्ड खत्म होते-होते एक बवाल हो गया. ऐसा सिर्फ दो एक्टर्स की वजह से हुआ. हुआ यह कि क्रिस रॉक बेस्ट डॉक्यूमेंट्री का अवार्ड प्रेजेंट करने स्टेज पर आए. आते ही उन्होंने एक जोक मारा. उनके उस जोक से नाराज होकर विल स्मिथ(Will Smith) ने स्टेज पर जाकर उन्हें थप्पड़ मार दिया. ये कुछ ऐसा था जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी.

विल स्मिथ से मुक्का खाने के बाद कुछ देर के लिए क्रिस रॉक सन्न खड़े रह गए. क्रिस से विल स्मिथ ने कहा कि दोबारा अपने मुंह से मेरी पत्नी का नाम मत लेना.

विल स्मिथ के इस कारनामे की वजह से वहां बैठे लोग तो शॉक्ड हुए, इसके अलावा दुनियाभर के तमाम सोशल मीडिया यूजर सन्न रह गए. इस बीच ट्विटर पर मीम सेना भी एक्टिव हो गई. और अलग-अलग तरह के रियक्शन के साथ मीम्स की बाढ़ आ गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हॉलीवुड के मुन्ना भईया

यह क्या हो गए ले भाई

कुछ ऐसा ही था

कोई शर्म लिहाज ही नहीं है

ये मीम रिक्रिएट के लिए थे क्या वहां

करना भी मत वरना विल भाई ठोक देंगे

इस मामले पर लोगों की कुछ प्रतिक्रियाएं भी आई

एक यूजर ने लिखा, विल स्मिथ ने 10 सेकंड में उसका करियर तबाह कर दिया. आज से मैं इनका फैन नहीं हूं.क्रिस रॉक से माफी चाहता हूं. हम तुमसे प्यार करते हैं यार.आपने एक विजेता की तरह लिया.विल स्मिथ आप सभी पुरुषों के लिए घृणास्पद हैं

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक अन्य यूजर ने लिखा, मैं विल स्मिथ को पसंद करता था लेकिन आज इस घटना को देखकर मेरा मन बदल गया. हिंसा का कोई बहाना नहीं होता. बहुत दुख की बात है कि मैंने आज रात देखा. मैं शो का आनंद ले रहा था. क्रिस रॉक कहाँ है? क्या वह ठीक है

एक और अन्य यूजर ने लिखा, मंच पर किसी पर हमला करने का कोई औचित्य नहीं है क्योंकि उन्होंने जो कहा वह आपको पसंद नहीं आया. अगर स्मिथ पर हमले का आरोप नहीं लगाया गया तो अगली बार कुछ और बुरा होने वाला है .

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×