ADVERTISEMENTREMOVE AD

कम बजट में प्री-वेडिंग शूट के लिए ये जगह हैं बेस्ट

कम बजट में प्री- वेडिंग शूट के लिए चुने ये जगह

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्री- वेंडिग शूट ने न सिर्फ आलीशान शादियों को यादगार बनाया, बल्कि शादी का कम बजट रखने वाले लोगों को भी सपने देखने का मौका दिया. सोशल मीडिया के इस दौर में प्री- वेडिंग शूट का काफी क्रेज है. हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी जगह जहां कम बजट में अपने होने वाले पार्टनर के साथ खूबसूरत पलों को कैद कर सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
हर किसी की ख्वाहिश होती है कि उसकी लव स्टोरी हीरो-हीरोइन की तरह बड़े पर्दे पर सबके सामने दिखे. बात सिर्फ पर्दे पर दिखने की नहीं बल्कि उन खूबसूरत यादों को उम्रभर तस्वीरों या वीडियो में संजोकर रखने की है, जिसे आप जब चाहें देखकर जिंदा कर सकें. शादी हर किसी की जिंदगी सबसे खूबसूरत पल होता है. इस हसीन लम्‍हे को शानदार बनाने में कपल कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं. वो हर छोटी से छोटी रस्म, फंक्‍शन को यादगार बनाने की भरपूर कोशिश करते हैं.

दिल्ली

देश की राजधानी दिल्ली कपल्स के लिए सबसे बेहतरीन ऑप्शन है. दिल्ली के अंदर कई ऐसी जगह हैं जहां कपल प्री वेंडिग शूट करा सकते हैं. अग्रसेन की बावली, हौज खास विलेज, हुमायूं का मकबरा, डियर पार्क,  पुराना किला जैसी कई खूबसूरत जगह हैं. जहां कम पैसे खर्च कर आपको अपनी तस्वीरों और वीडियोज के लिए बेहतरीन लोकेशन मिल सकते हैं.

कम बजट में प्री- वेडिंग शूट के लिए चुने ये जगह
देश की राजधानी दिल्ली कपल्स के लिए सबसे बेहतरीन ऑप्शन है
फोटो:Twitter 

शूट के लिए बहुत खूबसूरत जगह है.

जयपुर

कम बजट में प्री- वेडिंग शूट के लिए चुने ये जगह
प्री-वेडिंग शूट के लिए जयपुर में लुकेशन 
फोटो:Twitter

जब बात प्री वेडिंग फोटोशूट की होती है तो कपल की पहली पसंद राजस्थान का जयपुर यानी पिंक सिटी होता है. यहां के राजसी रहन सहन, खूबसूरत महल, मीलों तक फैले रेगिस्तान.आपकी तस्वीरों को खूबसूरत और यादगार बना देगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गोवा

कम बजट में प्री- वेडिंग शूट के लिए चुने ये जगह
डेस्टिनेशन वेडिंग का ड्रीम देखने वालों के लिए गोवा बेस्ट लोकेशन है
फोटो:Twitter

डेस्टिनेशन वेडिंग का ड्रीम देखने वालों के लिए गोवा बेस्ट लोकेशन है, हर साल काफी संख्या में लोग यहां प्री वेडिंग का ड्रीम पूरा करते हैं. शूट के मामले में यहां लोकेशन्स की भरमार हैं. बीच से लेकर सन सेट और मॉन्यूमेंट्स तक यहां काफी ऑप्शन्स हैं. अगोंडा बीच, बागा बीच, पणजी, पुराना गोवा या के फेमस टूरिस्ट स्पॉट में शामिल है, जहां की खूबसूरत लोकेशन को देखकर लोग प्री वेडिंग कराते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंजाब

कम बजट में प्री- वेडिंग शूट के लिए चुने ये जगह
प्रीवेंडिग शूट के नाम पर अगर पंजाब का नाम न लिया जाए तो ज्यादती होगी
फोटो:Twitter

प्री वेडिंग शूट के नाम पर अगर पंजाब का नाम न लिया जाए तो ज्यादती होगी. या ये कहना भी गलत नहीं होगा की पंजाब की संस्कृति और रहन- सहन, मिट्टी के घर, चूल्हा, लहलहाते सरसों के खेत अपने आप में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए बेस्ट कंपोजिशन हैं. और आखिर इससे सस्ता, सुंदर और टिकाऊ क्या हो सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केरल

कम बजट में प्री- वेडिंग शूट के लिए चुने ये जगह
केरला दक्षिण भारत का सबसे फेवरेट टूरिस्ट डेस्टिनेशन है
फोटो:Twitter

केरल दक्षिण भारत का सबसे फेवरेट टूरिस्ट डेस्टिनेशन है. केरल सिर्फ हनीमून डेस्टिनेशन ही नहीं बल्कि प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए भी परफेक्ट जगह है. केरल के खूबसूरत बैकवॉटर हाउस, नारियल के पेड़, और समुद्री तट के किनारे आपका प्री वेडिंग फोटोशूट कमाल लगेगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×