ADVERTISEMENTREMOVE AD

Christmas Tree Decoration Ideas: घर व ऑफिस के लिए ऐसे तैयार करें क्रिसमस ट्री, चेक करें सामान की लिस्ट

Christmas Tree Decoration Ideas: क्रिसमस से पहले ही लोग अपने घरों को सजाते है, घर पर एक क्रिसमस ट्री तैयार करते हैं इस क्रिसमस ट्री के बिना क्रिसमस का त्योहार अधूरा माना जाता है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Christmas Tree Decoration Ideas 2023: जिंगल बेल, जिंगल बेल की धुन को सुनने के लिए तैयार हो जाइए क्योकि साल का आखिरी त्यौहार क्रिसमस डे 25 दिसंबर को धूमधाम के साथ मनाया जाएगा, ऐसे में इस त्योहार को मनाने की तैयारियां शुरू हो चुकी है. धार्मिक मान्यता है कि इस दिन प्रभु यीशु का जन्म हुआ. क्रिसमस से पहले ही लोग अपने घरों को सजाते है, घर पर एक क्रिसमस ट्री तैयार करते हैं इस क्रिसमस ट्री के बिना क्रिसमस का त्योहार अधूरा माना जाता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अगर आप भी इस साल अपने घर पर ही क्रिसमस ट्री बना रहे हैं तो हम आपके लिए ट्री बनाने के सामान की लिस्ट लेकर आए हैं जिसकी मदद से आप अपने घर व ऑफिस के लिए क्रिसमस ट्री तैयार कर सकते हैं. क्रिसमस ट्री तैयार करने के लिए आपकों जिन चीजों की आवश्यकता होगी उसमें रिबन, रंगबिरंगी लाइट्स, बॉल्स, डेकोरेटिव पेपर, क्रिसमस रिंग्स, टॉफी, चॉकलेट, छोटे छोटे गिफ्ट्स और घंटियों की आवश्यक्ता होगी.

Decorate Christmas Tree at Home: क्रिसमस ट्री ऐसे तैयार करें

गिफ्ट्स व सॉफ्ट टॉय

क्रिसमस ट्री के आसपास गिफ्ट्स रख सकते है. ऐसे में आप मार्केट में मिलने वाली गिफ्ट्स पैकिंग की थैली का इस्तेमाल कर सकते हैं. या सॉफ्ट टॉय भी लेकर रख सकते हैं.

पारंपरिक चीजें

क्रिसमस ट्री के पास आप ईसा मसीह और मां मेरी की मूर्ति रख सकते हैं. इसके अलावा आप सांता क्लाज भी रख सकते हैं.

रुई

क्रिसमस ट्री पर बर्फ दिखाने के लिए रुई रख सकते हैं. रुई से आपका क्रिसमस ट्री पर सच में बर्फ जैसा ही दिखेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बेल्स (घंटियां)

क्रिसमस ट्री के आसापास घंटियों की एक लम्बी झालर तैयार कर सकते है. चमकीली, सिल्वर और ग्रीन के अलावा अन्य रंगों की घंटियों को लगाकर क्रिसमस ट्री सजा सकते हैं.

लाइट से सजाएं

क्रिसमस ट्री को लाइट्स से सजा सकते है. सफेद, लाल, पीली, हरी, नीली जगमगाती लाइट्स आपके ट्री को खूबसूरत लुक देगी. लाइट्स के अलावा आप रंग-बिरंगी कैंडिल से भी क्रिसमस ट्री को सजा सकते हैं.

फोटो से सजाएं

क्रिसमस ट्री को सजाने के लिए आप सांता क्लॉज, घर के बच्चों के फोटो, उनके दोस्तों की फोटो और फैमिली की फोटो ट्री पर हैंग कर सकते हैं. इससे आपका क्रिसमस ट्री दूसरों से ज्यादा खूबसूरत लगेगा.

क्राफ्ट से सजाएं

घर में छोटे बच्चे हैं तो उन्हें क्रिसमस ट्री को सजाना के लिए कुछ क्राफ्ट बनाने के लिए दे सकते हैं. आप कलरफुल पेपर से फ्लावर, शेप्स, हैंगिंग्स जैसे कुछ क्राफ्ट तैयार करवा सकते हैं. इन्हें क्रिसमस ट्री पर लगा दें ये दिखने में बेहद खूबसूरत लगेगा और बच्चों की खुशी भी दोगुनी हो जाएगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×