ADVERTISEMENTREMOVE AD

गर्मी में कामकाजी महिलाओं के लिए बड़े काम के हैं ये ब्यूटी टिप्स

कामकाजी महिलाएं कुछ असान से टिप्स अपनाकर अपनी खूबसूरती में चार-चांद लगा सकती हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

घर और ऑफिस की जिम्मेदारी  संभालने वाली कामकाजी महिलाएं अक्सर अपनी सेहत और ब्यूटी के लिए ज्यादा वक्त नहीं दे पातीं. घर और ऑफिस के बीच लगातार भागदौड़. परिवार और ऑफिस की जिम्मेदारियों का भार महिलाओं के शरीर और उनके मानसिक स्थिति पर बुरा असर डालता है.

दोहरी जिम्मेदारियों को निभाने के दबाव की वजह से कामकाजी महिलाएं तनाव के दौर से गुजरती हैं,  जिससे उनकी सेहत और सुंदरता पर बुरा असर पढ़ता है और उनकी उम्र ज्यादा दिखने लगती है. ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन का कहना है की कामकाजी महिलाएं कुछ असान से टिप्स अपनाकर अपनी खूबसूरती में चार-चांद लगा सकती हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कामकाजी महिलाओं को अपने ऑफिस तक पहुंचने के लिए ट्रैफिक जाम, एयर पॉल्यूशन का सामना करना पड़ता है. इसलिए महिलाओं को गर्मियों में सोने से पहले प्रदूषण, गंदगी, पसीने की बदबू और अॉयली कंटेंट को अपनी स्किन से हटाने के लिए साफ पानी से चेहरे और शरीर की सफाई करनी चाहिए.

कामकाजी महिलाएं कुछ असान से टिप्स अपनाकर अपनी खूबसूरती में चार-चांद लगा सकती हैं.
गुलाब न सिर्फ अपनी खुशबू से मन को सुकून पहुंचाते हैं, बल्कि ये त्वचा में नमी भी बनाए रखते हैं.
फोटो:iStock
0

गर्मियों में तुलसी और नीम के फेशवॉश सबसे ज्यादा काम आते हैं. इससे मैलापन दूर करने में मदद मिलती है और स्किन में फोड़े फुंसी, इंफेक्शन से राहत मिलती है. ठंडे गुलाब जल का इस्तेमाल करने से स्किन में रंगत और निखार आएगा. गुलाब जल लगाने से न केवल स्किन में ताजगी आती है, बल्कि इससे ब्लड सरकुलेशन में मदद मिलती है. अगर आप बाहर सफर करती हैं तो सनस्क्रीन का यूज कीजिए. ऑयली स्किन के लिए ऑयल फ्री सनस्क्रीन भी बाजार में मौजूद हैं.

कामकाजी महिलाएं कुछ असान से टिप्स अपनाकर अपनी खूबसूरती में चार-चांद लगा सकती हैं.
सनस्क्रीन का सही तरीके से करें चुनाव
फोटो:iStock

फेशियल स्क्रब का करें इस्तेमाल

गर्मी के मौसम में हफ्ते में दो तीन बार फेशियल स्क्रब का इस्तेमाल करें. फेशियल स्क्रब से डेड स्किन हटाने में मदद मिलती है. इससे स्किन की गहरी सफाई होती है, इससे स्किन में शाइनिंग और सॉफ्टनेस आती है.

स्किन पर नरिशिंग क्रीम लगाकर हल्के-हल्के हाथों से स्किन की मालिश करें. जब आप ऊपर की तरफ क्रीम लगा रही हों, तो ज्यादा दबाव महसूस होना चाहिए. मसाज के 3 या 4 मिनट के अंदर इसे साफ पानी से धो लें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फेस मास्क का इस्तेमाल करें

गर्मी के मौसम में हफ्ते में दो बार फेस मास्क का यूज करें. फेस मास्क को होठों और आंखों का एरिया छोड़कर पूरे चहरे पर लगाएं और सूखने पर धो डालें.

अपने मेकअप में ताजगी लाने के लिए अपने हैंड बैग में कुछ ब्यूटी प्रोडक्ट जरूर रखिए. गर्मियों में खूशबूदार वेट टीशू काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं. इन्हें स्किन को साफ करने और पसीने की बदबू , मैल को साफ करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

कामकाजी महिलाएं कुछ असान से टिप्स अपनाकर अपनी खूबसूरती में चार-चांद लगा सकती हैं.
गुलाब जल स्किन के लिए है फायदेमंद 
(फोटो: iStock)

इस मौसम में खूशबू वाला पाउडर भी असरदार माना जाता है. इससे गर्मियों में ऑयल से छुटकारा पाने में मदद मिलती है. सबसे पहले स्किन को टिशू से साफ कीजिए और बाद में पाउडर का इस्तेमाल कीजिए.

बालों का कैसे रखें ध्यान

कामकाजी महिलाएं कुछ असान से टिप्स अपनाकर अपनी खूबसूरती में चार-चांद लगा सकती हैं.
बालों पर हेयर सीरम या कंडिशनर का यूज करें
फोटो: iStock

लंबे बालों का फैशन आम है, लेकिन गर्मियों में जब आप ऑफिस में हो तो इन्हें खुला छोड़ना सही नहीं है. बालों का उलझना आपको बार-बार परेशान कर देता है. अच्छा होगा कि आप बालों का जूड़ा बना लें, या इन्हें पिन से बांध लें. बालों की चोटी बनाकर इन्हें बांधा भी जा सकता है.

आप चोटी बनाकर उसे रिबन से बांध सकती हैं. वास्तव में रिबन का रंग आपकी ड्रेस से मिलता जुलता होना चाहिए. बाजार में कई तरह के बालों के रिबन मौजूद है. आप बालों को लच्छेदार भी बना सकती हैं और चोटी बनाकर क्लिप से बांध सकती है.

कामकाजी महिलाएं कुछ असान से टिप्स अपनाकर अपनी खूबसूरती में चार-चांद लगा सकती हैं.

कामकाजी महिलाओं के लिए बंधे हुए बाल काफी मददगार होते हैं. हालांकि इसके लिए उन्हें थोड़ा समय देना पडे़गा. मीडियम बालों को चोटी में बांधकर सही तरीके से रखा जा सकता है.

चोटी के आखिर में इलास्टिक बैंड या रिबन लगाएं. इसे कसकर बांध दीजिए. युवा महिलाओं पर चोटी काफी आकर्षक लगती है. बालों में नए फैशन ने भी दस्तक दी है. बालों को अपने चेहरे से दूर रखिए. अगर आपके बाल छोटे है तो इन्हें सादे ढंग से रखिए.

यह भी पढ़ें: अब क्रीम लगाकर गोरा होने के लिए लेनी होगी डॉक्‍टर की सलाह

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×