ADVERTISEMENTREMOVE AD

IRCTC की टूरिस्ट ट्रेन से करें अंबेडकर के स्थलों की यात्रा, जानें रूट व किराया

Baba Saheb Ambedkar Yatra: सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए, एक व्यक्ति को प्रति व्यक्ति 29,440 रुपये का भुगतान करना होगा.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Baba Saheb Ambedkar Yatra (NZBG16): इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के जरिए देश में बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण स्थलों व बौद्ध विरासत (Babasaheb Bhim Rao Ambedkar & the Buddhist heritage) को कवर करने के लिए टूर पैकेज का ऐलान किया हैं, यह यात्रा (Duration) 7 रात व 8 दिनों की रहेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यात्रा 14 अप्रैल 2023 को दिल्ली के सफदरजंग से शुरू और 21 अप्रैल 2023 (Tour Date) को दिल्ली सफदरजंग में समाप्त होगी. इस यात्रा की बोर्डिंग और डी-बोर्डिंग (Boarding/de-boarding) दिल्ली सफदरजंग, मथुरा और आगरा में की जा सकेगी, ट्रेन में सभी कोच थर्ड एसी क्लास के होंगे.

0

Baba Saheb Ambedkar Yatra Tour Itinerary: दर्शनीय स्थलों की सूची

  • डॉ. अंबेडकर नगर (महू)- जन्म भूमि

  • नागपुर- दीक्षा भूमि

  • सांची- स्तूप और अन्य बौद्ध स्थल

  • वाराणसी (सारनाथ)- काशी विश्वनाथ मंदिर

  • गया- महाबोधि मंदिर सहित विभिन्न बौद्ध स्थल

  • राजगीर और नालंदा- विभिन्न बौद्ध स्थल

यात्रा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए डायरेक्ट इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Baba Saheb Ambedkar Yatra: कितना होगा किराया

सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए, एक व्यक्ति को प्रति व्यक्ति 29,440 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि ट्रिपल और डबल शेयरिंग के लिए कीमत 21,650 रुपये है. 5 साल से 11 साल के बच्चों के लिए किराया 20,380 रुपये है.

Baba Saheb Ambedkar Yatra: पैकेज में क्या शामिल

आईआरसीटीसी रेल टूर पैकेज में ऑनबोर्ड ट्रेन भोजन (केवल शाकाहारी), अच्छी गुणवत्ता वाले रेस्तरां में ऑफ-बोर्ड भोजन (केवल शाकाहारी), स्थानान्तरण, बसों द्वारा दर्शनीय स्थलों की यात्रा, यात्रियों के लिए यात्रा बीमा आदि शामिल हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Baba Saheb Ambedkar Yatra: पैकेज में क्या शामिल नहीं

अम्बेडकर यात्रा टूर पैकेज में स्मारक प्रवेश शुल्क, नौका विहार, दर्शनीय स्थलों की यात्रा की लागत, स्थानीय गाइड, वेटर, गाइड और रूम सर्विस आदि शामिल नहीं हैं.

Baba Saheb Ambedkar Yatra: जानिए कैसे बुक कर सकते टिकट

ट्रेन का टिकट आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट http://www.irctctourism.com से बुक किया जा सकता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×