ADVERTISEMENTREMOVE AD

Raksha Bandhan 2021 Tithi, Time: राखी बांधने का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि व महत्व

Rakshabandhan 2021 Shubh Muhurt: इस पवित्र दिन बहन भाई की आरती उतार कर तिलक कर कलाई पर राखी बांधती है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Raksha Bandhan 2021 Tithi, Time: भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि के दिन मनाया जाता है. इस साल यह दिन 22 अगस्त के दिन पड़ा है यानी इसी दिन रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा. इस पवित्र दिन बहन भाई की आरती उतार कर तिलक कर कलाई पर राखी बांधती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Raksha Bandhan 2021 date and time

  • रक्षाबंधन तिथि - रविवार, 22 अगस्त 2021

  • रक्षाबंधन समय - 06:15 AM to 05:31 PM, अगस्त 22, 2021

  • रक्षाबंधन मुर्हूत - 01:42 PM to 04:18 PM, अगस्त 22, 2021

  • रक्षाबंधन भद्र समय समाप्त - 06:15 AM

  • रक्षाबंधन भद्रा पूंछ - 02:19 AM to 03:27 AM

  • रक्षाबंधन भद्रा मुख - 03:27 AM to 05:19 AM

  • पूर्णिमा तिथि प्रारंभ - 07:00 PM on अगस्त 21, 2021

  • पूर्णिमा तिथि समाप्त - 05:31 PM on अगस्त 22, 2021

राखी बांधने की विधि

  • रक्षाबंधन के दिन सबसे पहले राखी की थाली सजाएं.

  • थाली में रोली, कुमकुम, अक्षत, पीली सरसों के बीज, दीपक और राखी रखें.

  • भाई को तिलक लगाएं और उसके दाहिने हाथ में राखी बांधें.

  • राखी बांधने के बाद भाई की आरती उतारें. फिर भाई को मिठाई खिलाएं.

  • अगर बहन बड़ी है, तो भाई को उसके चरण स्‍पर्श करने चाहिए.

  • राखी बांधने के बाद भाइयों को इच्‍छा और सामर्थ्‍य के अनुसार बहनों को भेंट देनी चाहिए.

  • अगर भाई शादीशुदा है, तो कुछ जगह अपनी भाभी को भी राखी बांधने का रिवाज होता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रक्षाबंधन पर्व का महत्व

रक्षाबंधन की शुरुआत कैसे हुई, इस बारे में सनातन धर्मग्रंथों में वर्णन मिलता है. इस बात का जिक्र मिलता है कि सबसे पहले इंद्र देवता की पत्‍नी इंद्राणी ने उनकी रक्षा के लिए राखी बांधी थी. इसके अलावा ये भी मान्यता है कि द्रौपदी ने भगवान कृष्ण को राखी बांधी थी.

जहां तक इतिहास की बात है, ऐसा जिक्र मिलता है कि चित्तौड़ की रानी कर्णवती ने गुजरात के सुल्तान बहादुरशाह की ओर से आक्रमण के दौरान अपनी सुरक्षा के लिए मुगल सम्राट हुमायूं को राखी भेजी थी.

रक्षाबंधन के दिन भाई-बहन एक-दूसरे के घर जाते हैं. बहनें जब राखी बांधती हैं तो भाई उन्हें उपहार देते हैं. इस दिन घर में मीठे व्यंजन बनाए जाते हैं और परिवार के सभी सदस्य नए कपड़े पहनते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×