ADVERTISEMENTREMOVE AD

Happy Raksha Bandhan 2022: रक्षाबंधन आज, इस शुभ मुहूर्त में बांधे राखी

Rakshabandhan 2022: रक्षाबंधन 11 अगस्त 2022, गुरुवार के दिन मनाया जाएगा.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Happy Raksha Bandhan 2022: रक्षाबंधन हर साल श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि के दिन मनाया जाता है. इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं. इसके बदले भाई उन्हें रक्षा का वचन देते हैं. इस साल रक्षाबंधन की तारीख को लेकर लोगो के अंदर भ्रम है कि त्योहार 11 अगस्त 2022 को मनाया जाएगा या 12 अगस्त 2022 को, ऐसे में हम आपको बता रहें रक्षाबंधन की सही तारीख.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंचांग के मुताबिक सावन माह की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि 11 अगस्त को सुबह 10 बजकर 38 मिनट पर शुरू होकर अगले दिन 12 अगस्त को 7 बजकर 5 मिनट पर समाप्त हो रही है. इस लिहाज से 12 अगस्त को उदया तिथि होने के बाद भी रक्षा बंधन 11 को ही मनाया जाएगा, क्योंकि पूर्णिमा तिथि 11 को पूरा दिन है.

0

Raksha Bandhan 2022: रक्षा बंधन शुभ मुहूर्त

  • रक्षाबंधन 11 अगस्त 2022, गुरुवार के दिन मनाया जाएगा.

  • पूर्णिमा तिथि 11 अगस्त, सुबह 10 बजकर 38 मिनट पर शुरू होगी.

  • पूर्णिमा तिथि 12 अगस्त, सुबह 7 बजकर 5 मिनट पर समाप्त होगी.

  • शुभ मुहूर्त 11 अगस्त को सुबह 9 बजकर 28 मिनट से रात 9 बजकर 14 मिनट.

  • अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 6 मिनट से 12 बजकर 57 मिनट तक.

  • अमृत काल शाम 6 बजकर 55 मिनट से रात 8 बजकर 20 मिनट तक.

  • ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04 बजकर 29 मिनट से 5 बजकर 17 मिनट तक.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Raksha Bandhan Bhadra Kaal: रक्षा बंधन भद्रा काल

  • रक्षा बंधन के दिन भद्रा काल की समाप्ति रात 08 बजकर 51 मिनट पर.

  • रक्षा बंधन के दिन भद्रा पूंछ 11 अगस्त को शाम 05 बजकर 17 मिनट से 06 बजकर 18 मिनट तक.

  • रक्षा बंधन भद्रा मुख शाम 06 बजकर 18 मिनट से लेकर रात 8 बजे तक.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×