Rang Panchami 2022: होली के पांचवे दिन रंग पंचमी का त्योहार मनाया जाता है, जो इस साल 22 मार्च मंगलवार के दिन मनाई जाएगी. फाल्गुन पूर्णिमा की रात होलिका दहन के बाद, चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि को रंग-गुलाल के साथ होली खेली जाती है उसके पांचवे दिन रंगों का उत्सव रंग पंचमी आती है.
इस दिन लोग रंग एवं गुलाल एक दूसरे को लगाते हैं. उन रंग गुलाल को आसमान की ओर भी उड़ाया जाता है. मान्यता है ऐसा करने से अपने आसपास सकारात्मकता का संचार होता है. रंग पंचमी को विशेष रूप से मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान में मनाया जाता है, वहीं मथुरा और वृंदावन के कुछ मंदिरों में रंग पंचमी को होली उत्सव के समापन के तौर पर मनाया जाता है.
Rang Panchami 2022: पंचमी तिथि प्रारंभ व समाप्त
रंग पंचमी मंगलवार 22 मार्च, 2022 को मनाई जाएगी.
पंचमी तिथि प्रारम्भ - 22 मार्च, 2022 को 06:24 AM से
पंचमी तिथि समाप्त - 23 मार्च, 2022 को 04:21 AM तक
रंग पंचमी पूजन विधि
रंग पंचमी के दिन पूजा करने के लिए राधा कृष्ण की तस्वीर चौकी पर रखें.
चौकी पर तांबे का कलश पानी भरकर रखें और फिर रोली, चंदन, अक्षत, गुलाब के पुष्प, खीर, पंचामृत, गुड़ चना आदि का भोग लगाएं.
इसके बाद भगवान को गुलाल अर्पित करें.
पूजन के बाद आरती करें और क्षमा याचना करते हुए दुख-संकट दूर करने की प्रार्थना करें.
कलश में रखें जल से घर में छिड़काव करें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)