ADVERTISEMENTREMOVE AD

Ration Card के लिए ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई, ये हैं जरूरी दस्तावेज  

इस कार्ड की मदद से आम जनता को जहां एक ओर राशन मिलता है. 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राशन कार्ड भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है. इस कार्ड की मदद से आम जनता को जहां एक ओर राशन मिलता है. वहीं, दूसरी ओर यह पहचान पत्र के रुप में भी काम करता है. सरकार ने ‘वन नेशन वन कार्ड’ की व्यवस्था लागू कर दी है. इस व्यवस्था के तहत किसी भी राज्य का राशनकार्ड धारक देश के किसी भी कोने से राशन ले सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऐसे में अगर आपने अभी तक राशन कार्ड नहीं बनवाया है तो हम आपको बताते हैं कि आप कैसे आसानी से राशन कार्ड बनवा सकते हैं. इसके लिए सभी राज्यों की ओर से वेबसाइट शुरू की गई है. आप जिस भी राज्य के मूल निवासी हैं, उसकी वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

ऐसे करें अप्लाई

आपको सबसे पहले अपने संबधित राज्य की ऑफिशियल साइट पर जाना होगा. राशन कार्ड बनवाने के लिए आईडी प्रूफ के तौर पर आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट दिया जा सकता है. अगर ये कार्ड नहीं है तो सरकार के द्वारा जारी किया गया कोई आई कार्ड, हेल्थ कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस दिया जा सकता है.

आपको राशन कार्ड का आवेदन करने के साथ ही पांच से 45 रुपए फीस देनी होगी. एप्लीकेशन सबमिट होने के बाद इसे फील्ड वेरिफिकेशन के लिए भेजा जाता है. अधिकारी फॉर्म में भरी जानकारियों की जांच कर पुष्टि करता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राशन कार्ड के प्रकार

  • नीला / पीला / हरा / लाल राशन कार्ड - गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों के लिए. ये राशन कार्ड भोजन, ईंधन और अन्य सामानों पर विभिन्न सब्सिडी प्राप्त करने के लिए हैं.
  • सफेद राशन कार्ड - ये राशन कार्ड गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन करने वाले लोगों के लिए हैं जिनकी वे पहचान के रूप में मदद करते हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

राशन कार्ड के लिए कौन आवेदन कर सकता

  • कोई भी व्यक्ति स्थायी रूप से भारत में रहता है जो राशन लेना चाहता है.
  • लेकिन, वह / वह या उसकी ओर से किसी अन्य व्यक्ति ने पहले से ही इस तरह के कार्ड के लिए आवेदन नहीं किया है.
  • वह / वह या उसके परिवार का कोई भी सदस्य दूसरे राशन कार्ड में शामिल नहीं है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

राशन कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • यदि पिछले परिवार का कोई कार्ड नहीं है तो सरेंडर सर्टिफिकेट / डिलेटेशन सर्टिफिकेट / नो कार्ड सर्टिफिकेट
  • पहचान और निवास का प्रमाण
  • एक स्व-संबोधित और मुद्रांकित डाक कवर या पोस्टकार्ड।
  • तीन पासपोर्ट साइज फोटो
  • पहले के आवेदनों और अस्वीकरणों के बारे में विवरण (यदि लागू हो)
  • किसी भी एलपीजी कनेक्शन का विवरण
  • मोबाइल नंबर / ईमेल आईडी
ADVERTISEMENTREMOVE AD

राशन कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए पहचान का प्रमाण

  • आधार कार्ड
  • कर्मचारी पहचान पत्र
  • वोटर आई.डी.
  • पासपोर्ट
  • किसी भी सरकार ने पहचान पत्र जारी किया
  • स्वास्थ्य कार्ड (आरागॉयसरी कार्ड सहित)
  • ड्राइविंग लाइसेंस
ADVERTISEMENTREMOVE AD

राशन कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए पता प्रमाण

  • वोटर आई.डी.
  • घर का स्वामित्व दस्तावेज़ / किराये का समझौता
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • आधार कार्ड
  • बिजली, पानी और गैस के बिल सहित हाल ही में उपयोगिता बिल
  • पासपोर्ट
  • बैंक पासबुक का पहला पेज
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सदस्य हटाने / हटाने के लिए

  • मृत्यु प्रमाणपत्र
  • स्थानांतरण प्रमाण पत्र
  • शादी का प्रमाण पत्र

सदस्य जोड़ने / शामिल करने के लिए

  • जन्म प्रमाणपत्र

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×