ADVERTISEMENTREMOVE AD

विराट-अनुष्का को शादी तक पहुंचाने में इस क्रिकेटर का रहा योगदान

नवंबर में उन्‍होंने अपने रिश्ते पर एक इंटरव्यू में खुलकर बात की थी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा शादी के बंधन में बंध गए हैं. 11 दिसंबर को दोनों ने इटली में शादी रचाई, लेकिन प्यार की ये पटकथा साल 2013 में ही लिखी जा चुकी थी. दोनों ने 4 साल तक एक-दूसरे को डेट किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस दौरान विराट और अनुष्का के बीच मनमुटाव की खबरें भी सुर्खियों में आईं, लेकिन वो ज्यादा दिन तक टिक नहीं सकीं. विराट कोहली ने अपने रिश्ते को कभी जरूरत से ज्यादा नहीं छिपाया. नवंबर में उन्‍होंने अपने रिश्ते पर एक इंटरव्यू में खुलकर बात की थी.

नवंबर में उन्‍होंने अपने रिश्ते पर एक इंटरव्यू में खुलकर बात की थी.
शादी के बंधन में बंधे विराट कोहली और अनुष्का शर्मा
( फोटो:PTI ) 
0

जहीर खान का योगदान बताया

वेब सीरीज 'ब्रेकफास्ट विद चैम्पियंस' में कोहली ने कहा कि वो अनुष्का के साथ अपने रिश्ते को छिपाकर नहीं रखना चाहते थे. उन्होंने कहा था कि जहीर खान से उन्होंने राय ली थी और जहीर ने भी उनसे यही कहा था.

नवंबर में उन्‍होंने अपने रिश्ते पर एक इंटरव्यू में खुलकर बात की थी.
सागरिका और जहीर की रिसेप्शन पार्टी
(फोटो: The Quint)

विराट ने इस इंटरव्यू में खुलासा किया था कि सबसे पहली बार अनुष्का के साथ अपने रिलेशनशिप के बारे में उन्होंने जहीर खान को ही बताया था. जहीर ने उनसे कहा कि वो इसे छिपाकर नहीं रखें. साथ ही विराट ने इस पर बड़े मजाकिया अंदाज में कहा था:

अगर मैंने अपने दो-तीन भाई लोगों से इस बारे में बात की होती, तो कुछ अलग ही एडवाइस मिल जाती.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

साफ है विराट का इशारा टीम इंडिया के कुछ शरारती खिलाड़ियों की तरफ था. लगे हाथ कोहली ने दर्शकों को बड़े ही अनोखे अंदाज में कहा कि अगर आपकी भी कोई ऐसी समस्या हो, तो आप जहीर खान से बात कर सकते हैं.

जहीर की शादी में जमकर नाचे थे विराट-अनुष्का

विराट की शादी से कुछ दिन पहले ही क्रिकेटर जहीर खान ने भी अभिनेत्री सागरिका घाटगे से शादी की है. शादी के जश्न में विराट-अनुष्का भी नजर आए थे और दोनों ने जमकर स्टेज पर धमाल मचाया. एक बार जब इन दोनों ने डांस फ्लोर संभाला तो फिर पार्टी का रंग जम गया

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×