Republic Day 2024 Parade Live Telecast: देश में आज 75वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा हैं, जिसको लेकर पूरे देशभर के लोगों में उत्साह का माहौल है. गणतंत्र दिवस के मौके पर हर साल राष्ट्रपति भवन से कर्तव्य पथ Kartavya Path पर भव्य परेड का आयोजन होता है. परेड सुबह 9.30 बजे शुरु होगी परेड विजय चौक से शुरू होगी और नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रतिमा के सामने से होते हुए लाल किले पर खत्म होगी इस परेड की कुल दूरी लगभग 5 किलोमीटर की है.
देश के इतिहास में पहली बार तीनों सेनाओं की महिलाएं एक टुकड़ी के रूप में गणतंत्र दिवस परेड का हिस्सा बनी हैं. इस साल गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) हैं.
(Theme of Republic Day Parade) इस बार गणतंत्र दिवस थीम ‘विकसित भारत और भारत-लोकतंत्र की मातृका’ 'Viksit Bharat' and 'Bharat – Loktantra ki Matruka' है. इसके अलावा कर्तव्य पथ पर 9 मंत्रालयों और 16 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की झांकियां दिखाई जाएंगी. राज्यों में उत्तर प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, मणिपुर, हरियाणा, तमिलनाडु, गुजरात, हरियाणा, गुजरात, मेघालय, झारखंड, राजस्थान, महाराष्ट्र, तेलंगाना महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश शामिल हैं.
Republic Day Parade 2024: When & Where To Watch Live Streaming & Telecast
गणतंत्र दिवस परेड के इस कार्यक्रम को आप अपने टेलीविजन स्क्रीन पर देख पाएंगे, 26 जनवरी की सुबह 7.30 बजे से सीधा प्रसारण देश के सभी समाचार चैनलों और रेडियो स्टेशनों से किया जाएगा. अगर आप भी गणतंत्र दिवस की परेड को लाइव देखना चाहते हैं, तो हम आपको बता रहे हैं आप घर बैठे गणतंत्र दिवस परेड का लाइव टेलीकास्ट कब, कहां, कैसे देख सकते हैं.
Republic Day Parade 2024 Live LIVE-STREAM And Telecast: गणतंत्र दिवस परेड लाइव प्रसारण कहां देखें
गणतंत्र दिवस (Republic Day) की परेड का लाइव प्रसारण दूरदर्शन और डीडी न्यूज पर किया जाएगा.
गणतंत्र दिवस की परेड को आप ऑनलाइन दूरदर्शन के यू-ट्यूब चैनल www.youtube/DoordarshanNational पर देख सकते है.
दूरदर्शन के ट्विटर हैंडल www.twitter.com/DDNational और फेसबुक पेज www.facebook.com/DoordarshanNational पर देख सकते है.
इसके अलावा परेड को आप डिश टीवी, एयरटेल और टाटा स्काई जैसे डीटीएच कनेक्शन के जरिए या फिर स्मार्टफोन और लैपटॉप पर ऑनलाइन देख सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)