बसंत पंचमी (Basant Panchami) के त्योहार को उत्तर भारत में धूमधाम से मनाया जाता है. भारत में छह ऋतुएं होती हैं लेकिन बसंत को ऋतुओं का राजा कहा जाता है. इस दौरान मौसम सुहाना हो जाता है और पेड़-पौधों में नए फल-फूल निकलने लगते हैं.बसंत पंचमी के दिन सरस्वती पूजा का भी विशेष महत्व होता है. ऐसी मान्यता है कि आज के दिन विधि-विधान से की गई पूजा फलदायी होती है. बसंत पंचमी के दिन विद्या की देवी सरस्वती का जन्म हुआ था, इसलिए इस दिन सरस्वती पूजा (Saraswati Puja) का विधान है.
बसंत पंचमी की तिथि और शुभ मुहूर्त
- बसंत पंचमी की तिथि: 29 जनवरी 2020
- पंचमी तिथि प्रारंभ: 29 जनवरी 2020 को सुबह 10 बजकर 45 मिनट से
- पंचमी तिथि समाप्त: 30 जनवरी 2020 को दोपहर 1 बजकर 19 मिनट तक
बसंत पंचमी के दिन लोग मां सरस्वती की पूजा करने के साथ ही इस खास दिन की बधाई भी देते हैं. अगर आप भी अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और प्रियजनों को बधाई देना चाहते हैं तो इन संदेशों को भेज सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)