Happy Sawan Wishes 2023 in Hindi: सावन का महीना भगवान भोलेनाथ को समर्पित होता है, इस पूरे माह में शिव जी की विधि-विधान से पूजा की जाती है. साल 2023 का सावन बेहद ही खास है, क्योंकि इस बार सावन एक नहीं बल्कि दो महीना का होगा. दरअसल, इस साल सावन में मलमास या अधिकमास लग रहा है, इस वजह से सावन दो महीने का रहेगा. इस साल सावन की शुरुआत 4 जुलाई 2023 से हो रही है, जबकि इसका समापन 31 अगस्त को होगा.
मान्यता है कि इस महीने में भगवान शंकर की पूरे विधि विधान के साथ पूजा करने से जल्द फल की प्राप्ति होती है. महादेव की कृपा से जीवन के कष्ट दूर होते हैं और जीवन में खुशहाली व सुख-समृद्धि आती है. इस दिन भक्त विधिवत पूजा करने के अलावा अपनों को इस दिन की शुभकामनाएं देते हैं. अगर आप भी अपने प्रियजनों को शिवरात्रि की शुभकामनाएं भेजना चाहते हैं तो इन मैसेज, कोट्स के जरिए दें सकते हैं.
Sawan Wishes: सावन की इन मैसेज से दें शुभकामनाएं
1. भक्ति में है शक्ति बंधु, शक्ति में संसार है,
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा, उन शिवजी का आज त्योहार है.
2. शिव की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया,
मिले आपको वो सब इस अपनी जिंदगी में,
जो कभी किसी ने भी ना पाया.
3. ना गिन के दिया ना तोल के दिया,
मेरे भोलेनाथ ने जिसे भी दिया, दिल खोल के दिया.
4. भोले की शक्ति में मुझे डूब जाने दो,
शिव के चरणों में शीश झुकाने दो,
आई है शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिन,
आज के दिन मुझे भोले के गीत गाने दो.
5. शिव की भक्ति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुकून मिलता है,
जो भी लेता है दिल से भोले का नाम,
उसे भोले का आशीर्वाद जरूर मिलता है, जय भोलेनाथ
6. भोले की शक्ति में मुझे डूब जाने दो,
शिव के चरणों में शीश झुकाने दो,
आई है शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिन,
आज के दिन मुझे भोले के गीत गाने दो.
7. शिव सत्य है, शिव अनंत है, शिव अनादि है,
भगवंत है, शिव ओंकार है, शिव ब्रह्म है,
शिव शक्ति है, शिव भक्ति है, आओ भगवान शिव का नमन करें,
उनका आशीर्वाद हम सब पर बना रहे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)