bhagat singh 2022 Quotes: देश में आज 23 मार्च को 91वां शहीद दिवस मनाया जा रहा है. आज ही के दिन 23 मार्च 1931 को अंग्रेजी हुकूमत ने भगत सिंह, सुखदेव थापर (Sukhdev Thapar) और शिवराम राजगुरु (Shivaram Rajguru) को फांसी लटकाया था. इसके बाद इस दिन को शहीदी दिवस के तौर पर मनाया जाता है.
शहीद दिवस मुख्य रूप से भारत में साल में दो बार मनाया जाता है. सबसे पहले हम महात्मा गांधी के बलिदान को याद करते हैं, जिन्हें 30 जनवरी को नाथूराम गोडसे ने गोली मार दी थी और दूसरा भारत के तीन असाधारण स्वतंत्रता सेनानियों - भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के बलिदानों को 23 मार्च को याद किया जाता है.
शहीद दिवस के अवसर पर स्कूल-कॉलेज में भाषण, कविता पाठ और निबंध प्रतियोगिता जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता हैं. आज शहीद दिवस के अवसर पर हम आपके लिए मैसेज कोट्स व स्टेटस लेकर आए हैं जिन्हें आप शेयर कर सकते है.
Shaheed Diwas Quotes
सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना है ज़ोर कितना बाजु-ए-कातिल में है.
राख का हर एक कण मेरी गर्मी से गतिमान है मैं एक ऐसा पागल हूं जो जेल में भी आज़ाद है.
व्यक्तियों के कुचलकर वे विचारों को नहीं मार सकते.
बम और पिस्तौल से क्रांति नहीं आती, क्रांति की तलवार विचारों की सान पर तेज होती है.
प्रेमी पागल और कवि एक ही चीज से बने होते हैं और देशभक्तों को अक्सर लोग पागल कहते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)