ADVERTISEMENTREMOVE AD

Shardiya Navratri 2021 Wishes: शारदीय नवरात्रि पर भेजें भक्ति भरे ये मैसेज, फोटो

Shardiya Navratri 2021 Wishes: नवरात्रि के नौ दिन मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की अराधना की जाती है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Navratri 2021 Wishes: नवरात्रि हिंदुओं के प्रमुख त्योहारों में से एक है. इस साल शारदीय नवरात्रि आज 7 अक्टूबर से शुरू हो रहे है जो 15 अक्टूबर दशहरा के दिन समाप्त होंगे. नवरात्रि के नौ दिन मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की अराधना की जाती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मां के अवतारों के साथ ही हर दिन अलग-अलग रंग का महत्व होता है. नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना की जाती है. इसके बाद श्रद्धालु 9 दिनों तक उपवास रखते हैं.

नवरात्रि में लोग पूजा-पाठ के अलावा अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर इन दिनों की बधाई देते हैं. ऐसे में हम आपके लिए नवरात्रि के कुछ मैसेज कोट्स लेकर आए है. जिन्हें शेयर कर आप अपनो को शुभकामनाएं दे सकते हैं.

Shardiya Navratri Wishes, Status, SMS and Quotes

1. करे कुछ चमत्कार मां दुर्गा

जीवन का हर संकट अब हो खत्म

वक्त की चादर पलटे कुछ ऐसे कि अब नहीं हो खुशियों में देरी

Happy Navratri 2021

2.लाल रंग की चुनरी से सजा मां का दरबार,

हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,

नन्हे नन्हे कदमों से मां आये आपके द्वार,

मुबारक हो आपको नवरात्रि का त्‍योहार

Happy Navratri 2021

ADVERTISEMENTREMOVE AD

3. कुमकुम भरे कदमों से आए मां दुर्गा आपके द्वार

सुख संपत्ति मिले आपको अपार

मेरी ओर से नवरात्रि की शुभ कामनाएं करें स्वीकार

Happy Navratri 2021

4. नव दीप जलें, नव फूल खिलें

रोज मां का आर्शीवाद मिलें

इस नवरात्रि आपको वो सब मिलें

जो आपका दिल की हो कामना

Happy Navratri 2021

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5. हो जाओ तैयार, मां अम्बे आने वाली हैं,

सजा लो दरबार मां अम्बे आने वाली हैं

तन, मन और जीवन हो जाएगा पावन,

मां के कदमो की आहट से, गूंज उठेगा आंगन

Happy Navratri 2021

6. जब जब याद किया तुझे ए मां

तूने आंचल में अपने आसरा दिया

कलयुगी इस जहां में, एक तूने ही सहारा दिया.

Happy Navratri 2021

ADVERTISEMENTREMOVE AD

7. माता रानी वरदान ना देना हमें,

बस थोड़ा सा प्यार देना हमें,

तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा,

एक बस यही आशीर्वाद देना हमें

Happy Navratri 2021

8. सारा जहां हो जिसकी शरण में

नमन है उस मां के चरण में

हम है उस मां के चरण की धूल

आओ सब मिलकर चढ़ाए मां की चरणों में फूल

Happy Navratri 2021

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×