ADVERTISEMENTREMOVE AD

Surya Grahan 2023 Date and Time in India: भारत में कब लगेगा सूर्य ग्रहण, जानें ग्रहण का समय व सूतक काल

Surya Grahan 2023: सूर्य ग्रहण 14 अक्टूबर को दिखाई देगा. ग्रहण भारतीय समयानुसार रात 8.34 बजे शुरू होगा और मध्यरात्रि उपरांत 2.25 बजे समाप्त होगा.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Surya Grahan 2023 Date and Time in India: अक्‍टूबर का महीना कई खगोलीय घटनाओं से भरा हुआ है, इसी माह 14 अक्टूबर को सर्वपितृ अमावस्‍या के दिन साल का आखिरी सूर्य ग्रहण (Surya Grahan 2023) लगने जा रहा हैं. इस सूर्य ग्रहण को रिंग ऑफ फायर भी कहा जा रहा है, इसे अमेरिका के 8 राज्‍यों में देखा जा सकेगा. इसके ठीक 15 दिन बाद 28 अक्टूबर को चंद्र ग्रहण (chandra Grahan 2023) लगेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Surya Grahan का समय| Surya Grahan Timings

साल का दूसरा सूर्य ग्रहण 14 अक्टूबर को दिखाई देगा. ग्रहण भारतीय समयानुसार रात 8.34 बजे शुरू होगा और मध्यरात्रि उपरांत 2.25 बजे समाप्त होगा. यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, ऐसे में सूतक काल मान्य नहीं होगा. आप इस ग्रहण को ऑनलाइन प्‍लेटफॉर्म पर देख सकते हैं, नासा इस ग्रहण का लाइव कवरेज करेगा.

सूर्य ग्रहण कहां दिखाई देगा| Surya Grahan Kaha-Kaha dikhai dega

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (Nasa) के अनुसार, यह सूर्य ग्रहण मैक्सिको, बारबाडोस, अर्जेंटीना, कनाडा, कोलंबिया, क्यूबा, इक्वाडोर, ग्वाटेमाला, ब्रिटिश, आईलैंड, अरूबा, एंटीगुआ, ब्राजील, पेरू, पराग्वे, जमैका, गुयाना, त्रिनिदाद व टोबैगो, वेनेजुएला, अमेरिक, चिली, ग्रीनलैंड और सूरीनाम में दिखाई देगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Chandra Grahan 28 अक्टूबर 2023 को दिखाई देगा

साल का अंतिम चंद्रग्रहण अश्विन पूर्णिमा यानी 28 और 29 अक्टूबर की मध्य रात्रि को पूरे भारत में दिखाई देगा. चंद्रग्रहण मध्यरात्रि 1 बजकर 5 मिनट पर प्रारंभ हो जाएगा और रात के 2 बजकर 24 मिनट तक रहेगा. इसका सूतक काल मान्य है. यह खंडग्रास चंद्र ग्रहण है जिसे आंशिक चंद्र ग्रहण भी कहते हैं. ग्रहण का सूतक 28 अक्टूबर को दोपहर 2.52 बजे से शुरू होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Grahan के समय क्या ना करें

  • सूर्य ग्रहण के दौरान सूरज को खुली आंखों से नहीं देखना चाहिए.

  • सूतक काल के दौरान किसी मंदिर या धार्मिक स्थान पर नहीं जाना चाहिए.

  • ग्रहण में भोजन करने से परहेज करना चाहिए.

  • ग्रहण काल में बाल और नाखून नहीं काटने चाहिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×