ADVERTISEMENTREMOVE AD

Lips Care Tips: फटे होठों से परेशान हैं आप? ये टिप्स आएंगे काम

अगर आपको भी हर मौसम में होंठ फटने की शिकायत रहती है तो ये टिप्स आपके काम आ सकते हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

यूं तो होंठ फटने की शिकायत अक्सर सर्दियों के मौसम में ही रहती है, लेकिन कुछ लोग मानसून के सीजन में भी इससे परेशान रहते हैं. होंठों को कोमल बनाए रखने के लिए समय-समय पर इनकी देखभाल करते रहना जरूरी है. इसलिए हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिनसे आपके होंठ सुंदर और कोमल बने रहेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्क्रब करें

मानसून के सीजन में होंठों पर स्क्रब करने से वो गुलाबी बनते हैं. इसके लिए शहद में चीनी मिलाकर हल्के हाथ से होंठ पर मलें. ऐसा करने से होंठ पर जमी डस्ट और डेड स्किन निकल जाती है. साथ ही होंठ सॉफ्ट हो जाते हैं.

मसाज करें

समय मिलने पर होंठों की मसाज करते रहना चाहिए. इससे होंठ कभी सूखेंगे नहीं और उनका ब्लड सर्कुलेशन बना रहेगा. इसके लिए कोकनट या ऑलिव ऑयल से 5 मिनट तक मसाज करें. कुछ दिनों बाद ही आपको होंठों में फर्क दिखाई देगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रात को लिप बाम लगाकर सोएं

आपने अक्सर महसूस किया होगा कि जब भी आप सुबह उठते हैं तो होंठ ड्राई लगते हैं. इसलिए रात को सोते समय लिप बाम लगाकर सोएं, इससे आपको सुबह उठने पर होंठों पर फर्क दिखाई देगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लिपस्टिक लगाएं

जब भी घर से बाहर निकलें तो लिपस्टिक लगाएं क्योंकि बाहर निकलने पर होंठों पर धूल मिट्टी जम जाती है. लिपस्टिक लगाने से उन पर एक परत चढ़ जाती है जिस वजह से होंठ धूल-मिट्टी से बचे रहते हैं. लेकिन कोशिश करें लिपस्टिक ज्यादा कैमिकल वाली नहीं होनी चाहिए. साथ ही घर आने के बाद मेकअप के साथ लिपस्टिक हटाना ना भूलें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पानी पिएं

होंठों को हाइड्रेट बनाए रखने के लिए खूब सारा पानी पिए. इससे आपके होंठ सॉफ्ट बने रहेंगे. इसके साथ ही खाने में हेल्दी डाइट शामिल करें. इससे आपके स्वास्थ और स्किन सभी को फायदा होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×