ADVERTISEMENTREMOVE AD

शादी में दिखना है खूबसूरत, तो मेकअप करें कम

भारतीय दुल्हनें भारी कपड़ों और गहनों से लदी होती हैं, तो ऐसे में मेकअप नेचुरल रखना ही बेहतर होगा

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

शादी के दिन हर लड़की की यही तमन्ना होती है कि वो बेहद खूबसूरत दिखे, जिसके लिए लड़कियां मेकअप भी जरूरत से ज्यादा कर लेती हैं. लेकिन बेहतर होगा कि अच्छा दिखने के लिए ज्यादा मेकअप की लीपापोती नहीं करें और किसी भी तरह के तनाव से भी दूर रहने की कोशिश करें.

'यूरो क्रोमा इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्मेटोलाजी' के को-फाउंडर नलिन वर्मा और '7 शेड्स बाई पुनीति यूनीसेक्स सैलॉन' की ब्यूटी एक्सपर्ट पुनीति ने इस संबंध में ये सुझाव दिए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारतीय दुल्हनें भारी कपड़ों और गहनों से लदी रहती हैं, इसलिए मेकअप हल्का ही ज्यादा बेहतर रहता है. इससे आप और भी ज्यादा खूबसूरत दिखेंगी.

भारतीय दुल्हनें भारी कपड़ों और गहनों से लदी होती हैं, तो ऐसे में मेकअप नेचुरल रखना ही बेहतर होगा
अगर आप एक परंपरागत दुल्हन दिखना चाहती हैं तो ऐसा मेकअप करें
(फोटो:iStock)

अगर आप एक परंपरागत दुल्हन का लुक चाहती हैं तो सिंदूरी, लाल, कोरल रेड, गहरे लाल और गहरे गुलाबी रंग की लिपस्टिक लगाएं. पेस्टल या न्यूड रंगों के लिप कलर के इस्तेमाल से बचें.

0

आंखों या होठों में से किसी एक को हाईलाइट करें न कि दोनों को. आजकल नए ब्राइडल मेकअप स्टाइल चलन में हैं. समारोह के हिसाब से होठो को लिप ग्लॉस से शाइनी लुक दें या मैट लिपस्टिक का इस्तेमाल करें.

भारतीय दुल्हनें भारी कपड़ों और गहनों से लदी होती हैं, तो ऐसे में मेकअप नेचुरल रखना ही बेहतर होगा
गालों पर ब्लश का करें इस्तेमाल 
(फोटो:iStock)

गालों पर ब्लश लगाने के लिए गुलाबी, लाल और नारंगी रंग के ब्लश ज्यादातर दुल्हनों की पसंद होते हैं. आंखों की बरौनियों को बेहतर लुक देने के लिए मस्कारा बढ़िया विकल्प है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टिकाऊ मेकअप के लिए शुरुआत अपने चेहरे को अच्छी तरह से साफ करने से करें और फिर चेहरे को अच्छे से पोछ लें और यह सुनिश्चित कर लें कि चेहरे पर कहीं तेल या कोई गंदगी का निशान तो नहीं रह गया है.

भारतीय दुल्हनें भारी कपड़ों और गहनों से लदी होती हैं, तो ऐसे में मेकअप नेचुरल रखना ही बेहतर होगा
आखों के मेकअप पर खास ध्यान दें  
(फोटो:iStock)

भारतीय दुल्हनों को आंखों पर मेकअप कराना पसंद है, क्योंकि यह उनकी लाल, गहरे गुलाबी या हरे लहंगे, घाघरा या भारी साड़ियों के ऊपर जंचता है, तो अगर आप बिना कोई जोखिम लिए आंखों के मेकअप को लेकर प्रयोग करना चाहती हैं, तो इन रंगों के परिधानों का चयन करें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पलकों पर सुनहरे या हल्के गुलाबी शेड वाले आईशैडो का इस्तेमाल करें और स्मोकी लुक के लिए बाहरी हिस्से पर थोड़ा सा चारकोल शैडो का इस्तेमाल कर सकती हैं.

भारतीय दुल्हनें भारी कपड़ों और गहनों से लदी होती हैं, तो ऐसे में मेकअप नेचुरल रखना ही बेहतर होगा
गोल्डन आईशैडो का इस्तेमाल कर सकती हैं.
(फोटो:iStock)

अगर आप मेकअप आर्टिस्ट की मदद से तैयार होने की योजना बना रही हैं तो फिर आप उन्हें स्पष्ट कर दें कि आपकी जरूरत क्या है या आप कैसी दिखना चाहती हैं. पहले से ही उन्हें बता देने से आपको मनचाहा लुक पाने में मदद मिलेगी. अगर मेकअप आर्टिस्ट नया है तो शादी समारोह से पहले आप एक बार उससे मेकअप करा कर जरूर देख लें, ताकि बाद में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं हो.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शादी के मौके पर आप तनाव से जितना दूर रहें, उतना ही आपके लिए अच्छा होगा. शादी की तैयारी और व्यस्तता के चलते ऐसा करना मुश्किल है, लेकिन तनाव आपके चेहरे की सारी चमक छीन सकता है और आपकी खूबसूरती में कहीं न कहीं कमी नजर आएगी.

भारतीय दुल्हनें भारी कपड़ों और गहनों से लदी होती हैं, तो ऐसे में मेकअप नेचुरल रखना ही बेहतर होगा
शादी के मौके पर तनाव से दूर रहें
(फोटो:iStock)

तनाव या पर्याप्त नींद नहीं आने से अगर आंखें सूज जाती हैं तो सूजन कम करने के लिए कैमोमाइल टी बैग का प्रयोग करें, क्योंकि आम टी बैग के इस्तेमाल से त्वचा पर दाग पड़ सकता है.

[गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़ि‍या मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी ]

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×