ADVERTISEMENTREMOVE AD

Google का Corona Warriors को सलाम, डूडल पर बनाया ये खास वीडियो

संक्रमण को फैसलने से रोकने के लिए डॉक्टर, नर्स, स्वास्थ्य कर्मचारी और सफाईकर्मी दिन-रात जी-जान से जुटे हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

इन दिनों पूरी दुनिया में कोरोनावायरस का प्रकोप जारी है. भारत में भी कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. कोरोना को फैलने से रोकने के लिए सरकार की ओर से हर संभव प्रयास किया जा रहा है. जहां लोग कोरोना से बचने के लिए घर पर ही हैं. वहीं, संक्रमण को फैसलने से रोकने के लिए डॉक्टर, नर्स, स्वास्थ्य कर्मचारी और सफाईकर्मी दिन-रात जी-जान से जुटे हैं. इन सबको ही धन्यवाद कहने के लिए गूगल ने एक खास डूडल बनाया है. गूगल ने कोरोना युद्धाओं के जज्बे को सलाम किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो के जरिए कोरोना युद्धाओं के जज्बे को सलाम

संक्रमण को फैसलने से रोकने के लिए डॉक्टर, नर्स, स्वास्थ्य कर्मचारी और सफाईकर्मी दिन-रात जी-जान से जुटे हैं.
आज का गूगल डूडल.
(फोटो-  Google)

Thank you doctors, nurses and all healthcare workers के नाम से वीडियो बनाया गया है. आज के डूडल में गूगल ने एक वीडियो के जरिए मेडिकल स्टॉफ जो कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं, उन्हें धन्यवाद कहा है. इसके साथ ही गूगल ने इस वीडियो के जरिए लोगों को खास तरह की सावधानियां बरतने की भी अपील की है. आज के गूगल डूडल पर क्लिक करते ही एक वीडियो प्ले होने लगता है.

0

देखें वीडियो

आज के गूगल डूडल के वीडियो में डॉक्टर्स लोगों को सलाह दे रहे हैं. वह कहते हैं, 'यह समय है, एक देश के रूप में एक जुट और शांत होकर रहने का. आपके परिवार और देश का बचाव सिर्फ आपके हाथ में है. इस महामारी के दौरान सबसे ज्यादा जरूरी ये है कि मदद की चीजों का इस्तेमाल वहां किया जाए जहां उसकी सबसे ज्यादा जरूरत हो, जैसे मास्क और सैनिटाइजर.''

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×