ADVERTISEMENTREMOVE AD

बारिश का असली मजा लेना है तो देश के ये 5 जगह बेस्ट हैं...

आज हम आपको कुछ भारत की कुछ ऐसी डेस्टिनेशन के बारे में बता रहे हैं जहां आप बारिश का खुलकर मजा ले सकते हैं. 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अक्सर लोग गर्मियों के मौसम में हिल स्टेशन छुट्टियां मनाने जाते हैं, लेकिन बारिश आते ही घर की खिड़कियों से इसका मजा लेते हैं. मॉनसून में प्रकृति के नजारे और भी ज्यादा खूबसूरत हो जाते हैं और अगर साथ में कोई खास हो तो घूमने का मजा भी बढ़ जाता है. तो क्यों ना इस बार बारिश में घर से बाहर निकला जाए और खुलकर इस मौसम का लुत्फ उठाया जाए.

इसलिए आज हम आपको कुछ भारत की कुछ ऐसी डेस्टिनेशन के बारे में बता रहे हैं जहां आप बारिश का खुलकर मजा ले सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मॉसीनराम, मेघालय

मेघालय का मॉसीनराम दुनिया के सबसे सुंदर पर्यटन स्थल में से एक है. इस गांव का आकार शिवलिंगम की तरह है. मॉसीनराम दुनिया का सबसे नम और सबसे अधिक बारिश वाला इलाका है. यहां करीब 11,871 मिलीमीटर वर्षा होती है. यहां लोग कभी भी बिना छाता लिए घर से बाहर नहीं निकलते. अगर आप पार्टनर के साथ बारिश का असली मजा लेना चाहते हैं तो यहां घूम सकते हैं. यहां के आकर्षक केंद्र आपका मन मोह लेंगे.

बूंदी, राजस्थान

अगर आपको लगता है कि राजस्थान में आप बारिश का लुत्फ नहीं ले सकते, तो आप गलत हैं. राजस्थान के बूंदी में आप मॉनसून का मजा ले सकते हैं. बूंदी में भीमताल के झरने को लोग दूर-दूर से देखने आते हैं. बूंदी में आप ईश्वरी निवास, बूंदी पैलेस, फूल सागर, हाथी पोल, चौरासी खंबों की छतरी, सुख महल, रानीजी की बजरी, तारागढ़ किला और बावड़ियां जैसे कई आकर्षक केंद्र हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ओरछा, मध्यप्रदेश

मॉनसून का लुत्फ भी उठाना है और शांति भी चाहिए तो ओरछा से अच्छी जगह शायद ही कोई हो सकती है. बेतवा नदी के किनारे आप अपने पार्टनर के साथ अच्छा टाइम बिता सकते हैं. ऐतिहासिक किले और प्राचीन मंदिर यहां के आकर्षक स्थल हैं. इसके अलावा आप यहां बोटिंग, रिवर राफटिंग जैसी एक्टिविटीज भी कर सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रानीखेत, उत्तराखंड

अगर आपको पहाड़ पसंद हैं तो मॉनसून में रानीखेत सबसे अच्छी जगह है. यहां से हिमालय पर्वत की श्रृंखला का खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है. एडवेंचर के शौकीन लोगों के लिए यहां ट्रैकिंग, गोल्फिंग और फोटोग्राफी जैसी कई जगह है जिससे वे अपने छुट्टियां अच्छे से बिता सकते हैं. चौबटिया बाग, कालिका, मनीला, द्वाराहाट यहां के प्रमुख आकर्षक केंद्र हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सपुतारा, गुजरात

जब बात हिल स्टेशन घूमने की आती है तो लोगों के दिमाग में सबसे पहले उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के पहाड़ ही आते हैं. लेकिन गुजरात में भी एक हिल स्टेशन है जिसके बारे में ज्यादा लोगों को नहीं पता. इसका नाम सपुतारा है. यहां आप सन राइज और सन सेट का नजारा ले सकते हैं. सपुतारा म्यूजियम, सपुतारा झील, गिर वॉटर फॉल और आर्टिस्ट विलेज यहां के कुछ प्रमुख आकर्षक केंद्र हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×