ADVERTISEMENTREMOVE AD

गोवा अनलॉक: 20 सितंबर से फिर खुल रहे कैसीनो, नाइट क्लब– देखें गाइडलाइन

अगर आप भी Goa टूर पर निकलने की सोच रहे हैं तो डालिये गाइडलाइन्स पर एक नजर

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोविड -19 (Covid-19) महामारी की स्थिति में सुधार के साथ, गोवा (Goa) सरकार ने रविवार, 19 सितंबर को नई गाइडलाइन जारी की है.

सरकार ने राज्य में पर्यटन गतिविधियां दोबारा शुरू करने का फैसला किया है. नई गाइडलाइन के मुताबिक यह पर्यटन गतिविधियां 20 सितंबर से दोबारा शुरू हो सकेंगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गौरतलब है कि गोवा का पीक टूरिस्ट सीजन अक्टूबर से मार्च तक होता है. अगर आप भी गोवा टूर पर निकलने की सोच रहे हैं तो डालिये गाइडलाइन्स पर एक नजर. आपके हर सवाल का जवाब.

क्या टूरिस्टों के लिए गोवा में कैसीनो खुले रहेंगे ?

सोमवार, 20 सितंबर से गोवा में कैसीनो अपनी 50% क्षमता के साथ खोले जा सकते हैं.हालांकि शर्त है कि उन्हें सभी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा, जिसमें मास्क, सैनिटाइजर, थर्मल स्क्रीनिंग आदि का उपयोग शामिल है.

केवल उन्ही गेस्ट्स या स्टाफ को प्रवेश की अनुमति होगी जिन्होंने कोविड -19 वैक्सीन के दोनों डोज ले लिए हैं और वैक्सीन का दूसरा डोज लिए 15 दिन से अधिक हो चुके हैं. साथ ही उनको भी प्रवेश की अनुमति दी जाएगी जिनके पास पिछले 72 घंटे में किये गए आरटी-पीसीआर टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट हो.
0

स्पा और मसाज पार्लर को फिर से खोलने के लिए गाइडलाइन्स क्या हैं?

उन्ही गेस्ट्स या स्टाफ को प्रवेश की अनुमति होगी जिन्होंने कोविड -19 वैक्सीन के दोनों डोज ले लिए हैं और वैक्सीन का दूसरा डोज लिए 15 दिन से अधिक हो चुके हैं. साथ ही उनको भी प्रवेश की अनुमति दी जाएगी जिनके पास पिछले 72 घंटे में किये गए आरटी-पीसीआर टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट नहीं हो.

गोवा के अंदर घूमने के लिए नए नियम क्या होंगे?

उन्ही टूरिस्ट को गोवा में प्रवेश की अनुमति होगी जिन्होंने कोविड -19 वैक्सीन के दोनों डोज ले लिए हैं और वैक्सीन का दूसरा डोज लिए 15 दिन से अधिक हो चुके हैं.

मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति के लिए प्रमाण प्रस्तुत करने पर गोवा में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी.

माल ढ़ोने वाले वाहनों के मामले में दो ड्राइवर और एक हेल्पर को गोवा में आने अनुमति होगी. हालांकि, पुलिस या अन्य प्रशासनिक अधिकारी ऐसे व्यक्तियों को थर्मल गन से स्कैन करके देखेंगे कि क्या उनमें कोई कोविड लक्षण तो नहीं दिखाई देते हैं और यदि कोई लक्षण दिखता है तो उन्हें राज्य में प्रवेश करने की अनुमति नहीं मिलेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गोवा में मूवी हॉल, रिवर क्रूज़ के लिए क्या गाइडलाइन्स हैं?

50 प्रतिशत बैठने की क्षमता के साथ ऑडोटोरियम, कम्युनिटी हॉल और इसी तरह के स्थान खुल सकते हैं. वाटरपार्क, रिवर क्रूज़, मनोरंजन पार्क और मूवी हॉल भी 50 प्रतिशत बैठने की क्षमता के साथ फिर से खुल सकते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×