ADVERTISEMENTREMOVE AD

IRCTC के इस इंटरनेशनल क्रूज टूर पैकेज से कीजिए इन 6 देशों की सैर

इस पैकेज में आपको नॉरवेयन गेटवे क्रूज से सफर करने और उसमें ठहरने की सुविधा मिलेगी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

वैसे तो इंडियन रेलवे टूरिंग ऐंड कैटरिंग कॉर्पोरेशन यानी IRCTC की वेबसाइट का इस्तेमाल आमतौर पर लोग ट्रेनों की टिकट बुक करने के लिए करते हैं, लेकिन IRCTC इसके अलावा भी कई तरह के इंटरनैशनल हॉलिडे और टूर पैकेज की बुकिंग कराने की सुविधा देता है. ऐसे ही एक खास ऑफर के तहत IRCTC ने कई तरह के इंटरनैशनल क्रूज टूर पैकेज पेश किया है. अगर आप इस साल समर हॉलीडेज को यादगार बनाना चाहते हैं, तो इस ऑफर के बारे में जरूर जानिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इन्हीं में से एक टूर पैकेज ऐसा है, जिसमें आप 13 दिन और 12 रातों में आलीशान क्रूज से डेनमार्क, जर्मनी, पोलैंड, फिनलैंड, रशियन फेडरेशन और स्वीडन जैसे देशों की सैर कर सकते हैं. समुद्र के रास्ते यह सफर आप नॉरवेयन गेटवे क्रूज के जरिए तय करेंगे. इसके लिए आप IRCTC की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं.

6 देशों में घूमने का मौका

इस टूर पैकेजे का यह ऑफर इस साल 24 जून से 29 जुलाई तक चलेगा. इसमें संयुक्त अरब अमीरात से रिटर्न फ्लाइट का सफर और होटल में 2 रात रुकने का समय भी शामिल है. इस सफर में आपको तमाम सुविधाएं मिलेंगी. इस शानदार सफर में आपको नॉरवेयन गेटवे क्रूज में 9 रातें और 10 दिन ठहरने की भी सुविधा मिलेगी. इसके अलावा इस टूर में आपको डेनमार्क, जर्मनी, पोलैंड, फिनलैंड, रशियन फेडरेशन और स्‍वीडन घूमने का भी मौका मिलेगा.

फ्री डोमेस्टिक रिटर्न ऑफर

अपने रिपब्लिक डे प्रोमो ऑफर के तहत IRCTC अपने उन यात्रियों को एक खास ऑफर दे रहा है. इस ऑफर के तहत जो लोग 12 रात और 13 दिन का पैकेज 31 जनवरी से पहले बुक करा रहे हैं, उन्हें फ्री डोमेस्टिक रिटर्न टिकट दिया जा रहा है. इसमें उनके शहर से दिल्ली तक का एयर टिकट शामिल है. साथ ही नई दिल्ली के जिंजर होटल में एक रात का स्टे भी फ्री रहेगा.

वहीं नॉरवेयन गेटवे क्रूज से शुरू होने वाले एक अन्य टूर पैकेज में 25 जून से 4 जुलाई के बीच 9 रात और 10 दिन का टूर पैकेज लेने वाले पैसेंजर्स को डोमेस्टिक प्राइजिंग प्रोमो ऑफर के तहत कई दूसरी सुविधाएं दी जा रही हैं.

0

कितना है टूर चार्ज?

इस टूर पैकेज के लिए 1 जनवरी से 28 फरवरी तक बुकिंग लेने पर सिंगल पर्सन के लिए 4 लाख 83 हजार 630 रुपए चुकाने होंगे. वहीं डबल टिकट पर प्रति व्यक्ति खर्च 2 लाख 95 हजार 817 रुपए आएगा. अगर आप तीन टिकट बुक करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति 2 लाख 63 हजार 634 रुपए चुकाने होंगे.

अगर आप 28 फरवरी के बाद टिकट बुक करवाते हैं, तो आपको ज्यादा रकम चुकाने होंगे. मतलब सिंगल टिकट पर 5 लाख 80 हजार 356 रुपए, डबल टिकट पर 3 लाख 54 हजार 974 रुपए और तीन लोगों के लिए 3 लाख 16 हजार 365 रुपए चुकाने होंगे.

ये भी पढ़ें - Kumbh Mela 2019 के लिए IRCTC लाया है ये सस्ता स्पेशल टूर पैकेज

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×