ADVERTISEMENTREMOVE AD

पहाड़ों पर जमा बेतहाशा भीड़ से बचना है,तो ये डेस्टिनेशन करें ट्राई

इस बार छुट्टियों में इन ऑफबीट डेस्टिनेशन को करें ट्राई

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप से बचने के लिए अगर आप भी कुल्लू, मनाली, नैनीताल, शिमला, मसूरी या चारधाम की यात्रा पर जाने का मन बना रहे हैं, तो जरा ठहर जाइए. लोग गर्मी के सितम से बचने के लिए मैदानी इलाकों को छोड़ पहाड़ों की तरफ रुख तो जरूर कर रहे हैं, लेकिन उन्हें जगह-जगह लंबे जाम में फंसकर परेशान होना पड़ रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

न तो कोई हड़ताल है, न ही चक्का जाम. दरअसल इतनी भारी संख्या में इन हिल स्टेशन पर टूरिस्ट के आने से बड़ी समस्या खड़ी हो गई है. कुछ जगह तो हालात ऐसे हैं कि पुलिसवालों को गाड़ियां शहर के आउटर पर ही रोकना पड़ रही हैं और टूरिस्ट सड़कों पर रात गुजारने को मजबूर हैं.

यही कारण है कि छुट्टियों का लुफ्त उठाने गए इन टूरिस्ट की जिंदगी इन पहाड़ों के बीच थम गई है. पहाड़ों पर गाड़ियों की इतनी लंबी कतार है कि गिनना मुश्किल है. लंबे समय से गाड़ियों में फंसे लोग अब कारों में हॉलि‍डे मनाने को मजबूर हैं. मजबूरी ऐसी कि ये लोग न तो आगे जा सकते हैं, न पीछे लौट सकते हैं.

  • 01/02
    भीषण जाम में फसे टूरिस्ट फोटो:Twitter 
  • 02/02
    मसूरी और नैनीताल के अलावा उत्तराखंड के दूसरे शहर, हरिद्वार और ऋषिकेश में भी हालात ज्यादा अच्छे नहीं हैं. कुछ ‘स्नान की तारीख’ पड़ने के कारण हरिद्वार में भी लोगों को भारी जाम का सामना करना पड़ाफोटो:Twitter 

ऐसे हालात में सोशल मीडिया पर ये सलाह दी जा रही है कि 45 डिग्री सेल्‍सियस के टॉर्चर से बचने के लिए अगर आप इन जगहों को रुख करने की सोच रहे हैं, तो आप अपने प्रोग्राम में बदलाव कर सकते हैं. सोशल मीडिया की सलाह मानें, तो फिलहाल इन जगहों पर जाने से बचें:

स्नैपशॉट
  • कुल्लू
  • मनाली
  • नैनीताल
  • शिमला
  • मसूरी
  • हरिद्वार
  • ऋषिकेश
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब सवाल ये उठता है कि यहां न जाएं, तो कहां जाएं. इसलिए हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे डेस्टिनेशन, जहां आप कम पैसों और कम वक्त में अपनी छुट्टियां शांति से बिता पाएंगे. यहां पहुंचने के लिए आपको ट्रैफिक की लंबी कतारों का सामना भी नहीं करना पड़ेगा.

कनताल

दिल्ली से 300 किमी दूर उत्तराखंड की वादियों में बसा कनताल बेहद ही खूबसूरत जगह है. मसूरी से 35 किमी की दूरी पर कनताल भीड़-भाड़ से दूर एकांत जगह है. ये समुद्र तल से 8,000 फुट की ऊंचाई पर है.

चूड़धार पर्वत, हिमाचल प्रदेश

चूड़धार पर्वत हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में स्थित है. चूड़धार पर्वत समुद्र तल से 11965 फीट (3647 मीटर) की ऊंचाई पर है. दिल्ली से चूड़धार लगभग 350 किमी की दूरी पर है.

चिंदी, हिमाचल

चिंदी हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में है. दिल्ली से 450 किमी की दूरी पर बसी ये छोटा सी जगह. ऑफबीट हिल स्टेशन में सबसे ज्यादा मशहूर है.

पैंगोंग लेक, लद्दाख

पैंगोंग लेक हिमालय की ऐसी झील है, जो लगभग 4500 मीटर की ऊंचाई पर स्‍थ‍ित है. यह झील लगभग 134 किमी लंबी है. दिल्ली से पैंगोंग लेक की दूरी करीब 1600 किमी है. ये थोड़ा लंबा सफर जरूर है, लेकिन यहां की शांति और खूबसूरती आपका दिल खुश कर देगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नाहन, हिमाचल

नाहन हरे-भरे जंगलों और बर्फ की चादर से घिरा एक खूबसूरत शहर है. हिमाचल प्रदेश में बसा ये शहर दिल्ली से करीब 250 किमी की दूरी पर है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×