24 अगस्त को जन्माष्टमी है. वैसे तो इसे देशभर में बहुत ही धूम-धाम से मनाया जाता है लेकिन इसका असली आनंद लेना है तो मथुरा जाएं. मथुरा भगवान श्री कृष्ण का जन्मस्थान है. दुनियाभर से पर्यटक भगवान कृष्ण के दर्शन के लिए यहां आते हैं.
अगर आप इस जन्माष्टमी मथुरा घूमने का प्लान बना रहे हैं तो बता दें कि यहां भगवान कृष्ण के कई मंदिर हैं जहां आप जा सकते हैं. हम आज आपको मथुरा के कुछ प्रमुख स्थानों के बारे में बता रहे हैं.
Janmashtami 2019: मथुरा में घूमने की जगह
कंस का किला
मथुरा जा रहे हैं तो कंस का किला भी जरूर घूमने जाएं. यमुना नदी के किनारे यह किला हिंदू और मुगल वास्तुकला के मिश्रण का बेहतरीन नमूना है. इसे पुराण किला के नाम से भी जाना जाता है.
विश्राम घाट
मथुरा की पवित्र यमुना नदी पर 25 घाट बने हैं. लेकिन इन घाटों में सबसे ज्यादा महत्व विश्राम घाट का है. माना जाता है कि यहां पर भगवान कृष्ण ने कंस को मारने के बाद विश्राम किया था. इसलिए इसे विश्राम घाट कहते हैं.
बांके बिहारी मंदिर
यह मथुरा के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है. यह राधा वल्लभ मंदिर के निकट है. इस मंदिर में भगवान कृष्ण की काले रंग की मूर्ति है. संकरी गलियों से होते हुए आप मंदिर में पहुंचेंगे.
गोवर्धन पर्वत
इस पर्वत का हिंदू पौराणिक साहित्य में बहुत महत्व है. पौराणिक ग्रंथो में बताया गया है कि इस पर्वत को एक बार भगवान कृष्ण ने अपनी एक उंगली पर उठाया था.
इन मंदिरों के भी करें दर्शन
मथुरा जा रहे हैं तो आप इन सब जगहों के अलावा श्रीकृष्ण बलराम मंदिर, गोपी नाथ मंदिर, श्री राधा वल्लभ मंदिर, राधारमन मंदिर, मदन मोहन मंदिर, गोविंद देवजी मंदिर, शाहजी मंदिर, जयपुर मंदिर भी जरूर जाएं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)